
=====================
सिगोंली (योगेश लबाना)। स्थानीय कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ द्वारा 22 फरवरी बुधवार को गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग एवं श्री तेजस माणक नागौरी श्रुत सेवा कोष सिंगोली के सौजन्य से विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक प्रकाश चंद्र नागोरी एवं कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की दिनांक 22 फरवरी बुधवार को गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा स्थानीय श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन आयोजित किया जा रहा है।
जिसमे जांच से लेकर ऑपरेशन तक निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजन जिला अंधत्व निवारण समिती ओर तेजस माणक नागोरी श्रुत सेवाकोष के सौजन्य से कपड़ा एवं बर्तन व्यापारी संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शिविर मे रोगियो की सभी प्रकार की नेत्र जांचे निशुल्क होगी परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजो को उचित सलाह के साथ गोमाबाई नेत्रालय नीमच लेजाकर ऑपरेशन निशुल्क कराए जाएगे ऑपरेशन की तिथी जो भी तय होगी वो यथा समय मरीजो को बता दिया जाएगा। आयोजको ने जानकारी मे यह भी बताया की शिविर मे भाग लेने वाले मरीज अपना आई डी प्रूफ आधार कार्ड या वोटर आई डी आवश्यक रूप से साथ लेकर आए। साथ ही नेत्र परीक्षण शिविर मे भाग लेने वाले सभी को कोविड-19 के नियमो का पालन करना आवश्यक रहेगा।