कृषि दर्शनमंदसौरमंदसौर जिला

जिले में आगामी 3 दिवस में 4 हजार मीट्रिक टन युरिया उपलब्ध होना संभावित

================

जिले में युरिया खाद की व्यवस्था पर्याप्त

मंदसौर-उप संचालक कृषि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं जिला विपणन अधिकारी विपणन संघ द्वारा बताया गया कि जिले में युरिया खाद की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। आगामी 3 दिवस में 4 हजार एमटी युरिया जिले को उपलब्ध होना संभावित है, साथ ही माह नवम्बर के लिये मध्य प्रदेश राज्य हेतु 7 लाख मेट्रीक टन युरिया खाद आवंटीत किया गया हैं। जो समय-समय पर जिले को प्राप्त होता रहेगा एवं पैक्स सहकारी संस्थाओं के साथ-साथ नगद खाद विक्रय केन्द्रों पर भी उपलब्ध रहेगा। रबी सीजन हेतु किसान चिंतित न हो एवं पैक्स सहकारी संस्थाओं से डिफाल्टर छोडकर ऋणी कृषको द्वारा अथवा नगद विक्रय केन्द्रों मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ, गरोठ, भानपुरा एवं पिपल्या मण्डी से अन्य कृषको द्वारा युरिया खाद का उठाव अपनी तात्कालिक आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}