नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 नवम्‍बर 2023

////////////////////////////////////////

एडीएम ने किया मतगणना केंद्र  एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण

नीमच 20 नवंबर 2023, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने सोमवार को विधानसभा निर्वाचन2023 के तहत होने वाली मतगणना के लिए स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तरमहाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था काजायजा लिया। एडीएम ने सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर  की जा रही निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौकेपर तहसीलदार श्री संजय मालवीय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

========================

छह आरोपियों को थाना हाजरी का आदेश

नीमच 20 नवंबर 2023,जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्‍दारा राज्‍य सुरक्षा अधिनियम1990 के तहत अनावेदक प्रसन्‍न पिता कन्‍हैयालाल भाटी निवासी भाटखेडी नाका मनासा थाना मनासा, अनावेदक लाला ऊर्फ लालचंद पिता दुधमल भोई निवासी भाटखेडी नाका मनासा थाना मनासा एवं अजय पिता कैलाश सोनी निवासी चुडी गली नीमच थाना नीमच केंट, को सदाचार बनाये रखनेके लिए 6 माह तक सप्‍ताह में दो दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेशजारी किया गया है।
इसी तरह अनावेदक शाकीर पिता अख्‍तर हुसैन निवासी मोमीन मोहल्‍ला बडी होली जावदथाना जावद, मुकेश पिता रोडी लाल खटीक निवासी सूरज कॉलोनी नयागांव थाना जावद, अनावेदकश्‍यामसिह पिता परतेसिह राजपूत निवासी चीताखेडा थाना जीरन को सदाचार बनाये रखने के लिए3 माह तक सप्‍ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारीकिया गया है।

====================

दो आरोपी जिला बदर

नीमच 20 नवंबर 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षाअधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को तीन एवं छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करनेका आदेश जारी किया गया है। आरोपी मिथून पिता कैलाश बावरी निवासी ग्राम गायरी मोहल्‍लासुवाखेडा थाना जावद को 3 माह एवं आरोपी विष्‍णु पिता दुधमल भोई निवासी भाटखेडी नाकामनासा थाना मनासा को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गयाहै।
उक्‍त दोनो आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्तीमंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिलाबदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगें।

=========================

एक शाम दिवाकर के नाम भक्ति भजन संध्या में उमड़े समाज जन,

अग्रोहा भवन में एक शाम दिवाकर के नाम  भक्ति का कार्यक्रम हुआ सर्वप्रथम नवकार मंत्र की स्तुति दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा जैन कॉन्फ्रेंस आशा  सांभर ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ लाल बहादुर चौधरी , नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, भरत  जारौली ,संतोष  चोपड़ा, डॉक्टर बी एल बोरीवाल  ,शंभू लाल  बम मंचासीन थे।चौथमल
जी महाराज साहब के जीवन चरित्र पर आधारित गुरुदेव पर भजन प्रबल चौधरी एवं राजेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किए गए। डॉक्टर बोरिवाल  ने भी  प्रस्तुति दी। वीरेंद्र  सिंह चोरड़िया  ने भी कविता  प्रस्तुति दी।
संतोष  चोपड़ा ने कहां की गुरुदेव की जन्म जयंती मनाना हमारा परम सौभाग्य है और हमें गर्व है कि हम भी नीमच नगरी में जन्मे गुरुदेव चौथमल जी महाराज साहब की पावन धरा पर पुनीत कार्य करते आ रहे हैं।कार्यक्रम में जैन दिवाकर महिला मंडल द्वारा 9 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। नगर में समाज में कुछ भी कार्य या जो भी आवश्यकता हो तो मेरा परिवार तन मन धन से सदा समर्पित रहेगा अतिथियों का अभिनंदन किया गया तत्पश्चात  भजनों पर सभी अतिथि एवं पुरुष और महिलाएं कार्यक्रम में झूम उठी । कलाकारों का  अभिनंदन किया गया, रानी राणा ने बताया कि  सभी कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से दिवाकर भवन पर आगामी आठ दिवस तक आयोजित होंगे  ।कार्यक्रम जैन गुरु दिवाकर पर स्तवन प्रतियोगिता होगी,। कार्यक्रम में समाज  कोषाध्यक्ष सागरमल सहलोत, चातुर्मास प्रवक्ता भंवर लाल देशलेरा ,सुरेंद्र बम, रवि वीरवाल, नवरत्न  बाबेल ,सूरजमल  घोटा, शोभाराम वीरवाल, सागरमल काठेड़, मनोहर सिंह जी जैन, रोशन  जैन, नवयुवक मंडल अध्यक्ष संजय  डांगी उनकी टीम जतन  घोटा ,माया  वीरवाल ,सविता  भामावत, प्रियंका  पितलिया, चंदन बाला परमार ,किरण  बाबेल, चंद्रप्रभा  भंडारी, कमलकांत देशलहरा, मीना  मंडोत, लता  चौहान, प्रियंका  मंजू वीरवाल आदि कई महिलाएं पुरुष  उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष रानी राणा ने किया एवं आभार आशा  सांभर ने माना।

=================================

कलेक्टर श्री जैन ने अभ्‍यर्थियों औैर उनके अभिकर्ताओं के साथ किया मतगणना केंद्र  एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण

मतगणना केन्‍द्र पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का लिया जायजा

नीमच 20 नवंबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने सोमवार की शाम को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत होने वाली मतगणना के लिए स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का अभ्‍यर्थियों औैर उनके अ‍भिकर्ताओं के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।कलेक्टर ने सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर की, की जा रही निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का अवलोकन किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने अभ्‍यर्थ‍ियों औैर अभिकर्ताओं के साथ सीसीटीव्‍ही निगरानी एवं रिकार्डिंग कक्ष का अवलोकन कर कंट्रोल रूम के माध्‍यम से स्‍ट्रांग रूम कक्षों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं निगरानी कार्य का अवलोकन किया । अभ्‍यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं ने मतगणना केन्‍द्र, स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं निगरानी की पारदर्शी व्‍यवस्‍था को संतोषजनक बताया ।

इस मौके पर अभ्‍यर्थी श्री नरेन्‍द्र नाहटा, श्री उमराव सिंह गुर्जर, अभिकर्ता श्री निलेश पाटीदार, श्री ओम शर्मा सहित एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, श्री राजकुमार हलदर, डा. राजेश पाटीदार, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, श्री संजय मालवीय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

=======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}