संभाग स्तरीय सॉफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

संभाग स्तरीय सॉफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
मंदसौर 27 जनवरी 2025/ खेल अधिकारी पीजी कॉलेज श्री राजू कुमार द्वारा बताया कि 24 जनवरी 2025 को उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के खेल कैलेंडर अनुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में आयोजित संभाग स्तरीय सॉफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज मंदसौर की महिला सॉफ्टबॉल टीम ने सहभागिता की।
पीजी कॉलेज मंदसौर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय के 5 खिलाड़ियों का चयन विक्रम यूनिवर्सिटी की टीम में किया गया जो आंध्रप्रदेश में होने वाले अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में सहभागिता करेगी। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, कॉलेज प्राचार्य डॉ जे एस दुबे, एवं अन्य प्राध्यापकों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। फोटो संलग्न