समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 नवम्बर 2023
/////////////////////////////////////
लक्ष्मी प्राप्ति एवं व्यापार में वृद्धि के लिए सिद्ध किये हुए श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र का निःशुल्क वितरण 5 नवम्बर रविवार को
नीमच 31 अक्टूबर 2023। श्री चौपडा गणेश मंदिर समिति नीमच के तत्वावधान में नीमच में पहली बार लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए एवं व्यापार वृद्धि के लिए सबसे श्रेष्ठ श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र को सिद्ध करने के पश्चात निःशुल्क वितरित किया जावेगा।
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग एवं सचिव राजेन्द्र गर्ग (पप्पी सर) ने बताया कि ये सभी श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र हरिद्वार से मंगवाए गए हैं, जिन्हें नीमच क्षेत्र के 11 से भी अधिक विद्वान पंडितों द्वारा दिनांक 5 नवम्बर 2023 रविवार के दिन चौपड़ा गणेश मंदिर परिसर में सिद्ध किया जावेगा। क्योंकि 5 नवम्बर रविवार को रविपुष्य नक्षत्र तथा सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग बन रहा है जो कि श्रीयंत्र एवं गोमती चक्र को सिद्ध करने के लिए सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है तथा इसी दिन दोप. 12.30 बजे बाद से श्रीयंत्र और गोमती चक्र को निःशुल्क वितरित किया जावेगा। इन्हें घर अथवा दूकान में रखने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है तथा व्यापार में अत्यधिक लाभ की प्राप्ति होती है।
यह कार्यक्रम मुख्य आचार्य पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं.घनश्याम शास्त्री, पं.प्रेमप्रकाश गौड सहित 11 से भी अधिक विद्वान पंडितों की उपस्थिति में किया जावेगा।
समिति के द्वारा श्रीयंत्र और गोमती चक्र को निःशुल्क देने के लिये निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जो भी इन्हें प्राप्त करना चाहते हैं वे चौपडा गणेश मंदिर में पधारकर 5 नवंबर के पूर्व तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।
====================
सभी अधिकारी,कर्मचारी सतर्कता,सजगता के साथ तत्परतापूर्वक निर्वाचन दायित्वों का निवर्हन करें-प्रेक्षक श्री जावले
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन में सभी की सक्रीय सहभागिता हो-श्रीमती जे.विजयारानी
प्रेक्षकगणों ने नीमच में की विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा
नीमच 31 अक्टूबर 2023, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिएसभी अधिकारी, कर्मचारी पूरी सतर्कता, सजगकता के साथ तत्परतापूर्वक अपने दायित्वों का निवर्हनकरें। यह बात भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आब्जर्वर श्री किशन नारायणराव जावले ने मंगलवारको कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी आर.ओ., ए.आर.ओ. एवं नोडल अधिकारियों की बैठक मेंविधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जनरलआर्ब्जवर श्रीमती जे.विजयारानी, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्रीनेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदियासहित सभी आर.ओ. एवं जिला नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आर्ब्जवर श्रीमती जे.विजयारानी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदानप्रक्रिया सम्पन्न कराने में सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रीय भागीदार रहे। आयोग के निर्देशों काजिला स्तर से लगाकर, मैदानी स्तर(ग्राम स्तर) तक पालन सुनिश्चित हो।बैठक में प्रेक्षकगणों ने पावर प्रजेंटेंशन के माध्यम से मतदाताओं की संख्या, जेण्डर रेश्यो,ई.पी.रैश्यो, मतदान केंद्र वाईज मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की संख्या,क्रिटीकल मतदान केंद्रोंकी संख्या, वर्ल्नेबर पकिट , विशेष मतदान केंद्रों, दिव्यांग मतदान केंद्रों, महिला मतदान केंद्र, यूथमतदान केंद्र एवं मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या, रूट एवं सेक्टर की संख्या, वाहनों की व्यवस्था,
मानव संसाधन की व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर ए.एम.एफ. की उपलब्धता, विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमोंआदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले में विधानसभा निर्वाचन की अब तक की तैयारियों के बारे मेंविस्तार से अवगत कराया तथा भविष्य की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी बताया।पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने पुलिस बल की व्यवस्था, केंद्रीय सुरक्षा बलों कीउपलब्धता एवं अब तक की गई जप्ती की कार्यवाही, आपराधिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्यवाहीआदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
=============================
प्रेक्षक श्री जावले व श्रीमती विजयारानी प्रात: 9 से 11 बजे तक आमजनों से भेंट करेंगे
नीमच 31 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आर्ब्जवर श्री किशन नारायरण राव जावलेएवं श्रीमती जे.विजयारानी का नीमच आगमन हो चुका है। प्रेक्षक श्री जावले का मोबाईल नम्बर6268020690 एवं श्रीमती जे.विजयारानी का मोबाईल नम्बर 6260330624 है। प्रेक्षकगण श्री जावले एवंश्रीमती जे.विजयारानी, सुखानन्द विश्राम गृह खोर में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आमजनों व आंगतुकों से मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे।
===========================
अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तकें की भेंट
नीमच, 31 अक्टूबर 2023, शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास,नीमच में रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों द्वारा विगत दिनों अपर कलेक्टर सुश्रीनेहा मीना से भेंटकर अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया था। विद्यार्थियोंद्वारा इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराने का निवेदन भीकिया था। छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर अपर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारासंबंधित विभाग को विद्यार्थियों को आ रहीसमस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देशदिये थे। उक्त निर्देशों के अनुरूप विद्यार्थियों की समस्या का समाधान भी विभाग द्वाराकर दिया गया है।
अपर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रूचि कोदेखते हुए उनकी मांग के अनुरूप मंगलवार को प्रथम चरण में एमपी पीएससी एवं यूपीएससीसहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी पुस्तकें भेंट की। भविष्य में भी विद्यार्थियों कोउनके बौद्धिक विकास हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी।
अपर कलेक्टर सुश्री मीना ने इस अवसर पर विद्यार्थियों की छात्रावास स्तरीयवाचनालय समिति का गठन करने के निर्देश दिये। समिति द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तकेंउपलब्ध कराई जायेगी तथा उनका लेखा-जोखा भी रखा जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा समिति
गठन के संबंध में अपर कलेक्टर सुश्री मीना को सहमति दी।शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, नीमच में निवास करअध्ययन करने वाले विद्यार्थियों द्वारा अपने शैक्षणिक अध्ययन कार्य के साथ-साथ हीविभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी की जा रही है। विद्यार्थियों की इस रूचि कोदृष्टिगत रखते हुए अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने विद्यार्थियों की तैयारी हेतु उपयोगीप्रतियोगी परीक्षा तैयारी हेतु पुस्तकों का सेट मंगलवार को अपने कक्ष में विद्यार्थियों को भेंटकिया। अपर कलेक्टर सुश्री मीना ने विद्यार्थियों को लगन एवं मेहनत से अध्ययन करप्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उच्च पदों पर पहुचने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर श्री राकेश कुमार राठौर, जिला संयोजक एवं विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे।
========================
पोलिटेक्नीक कॉलेज जावद ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
नीमच 31 अक्टूबर 2023, शासकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज जावद व्दारा में स्वीप कार्यक्रम केअंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली का आयोजित की गई। प्राचार्य श्री संजय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस मतदाता जागरूकता रैली में महाविद्यालय के स्टाफएवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम मोरका, बरखेडा कामलिया पंचायत परिसर पर समाप्त हुई। रैली में 82 विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाताजागरूकता का संदेश देते हुए मतदाताओं को 17 नवम्बर को मतदान केंद्र पहुंचकर, नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
====================
निर्वाचन दायित्वों के निवर्हन में उदासीनता बरतने पर आर.टी.ओ.को कारण बताओं नोटिस जारी
नीमच 31 अक्टूबर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्दाराजिला परिवहन अधिकारी श्री एन.एल.गामड को निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक में उपस्थित नहींहोने और कार्यालय के अन्य कर्मचारी को बैठक में भेजने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारीकिया गया है। कारण बताओ सूचना पत्र के माध्यम से सूचित किया है, कि विधानसभा निर्वाचन,2023 के अन्तर्गत पोस्टल बैलेट से मतदान संबंधी समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गईथी, जिसकी सूचना के उपरांत भी परिवहन अधिकारी नियत तिथि एवं समय पर समीक्षा बैठकमें उपस्थित नहीं हुए तथा अपने स्थान पर कार्यालय के अन्य कर्मचारी, जिनके पास पोस्टलबैलेट के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी, को बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशितकर दिया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया निर्वाचन के दौरान उपयोग किये जाने वाले निजीवाहनों के चालक, परिचालक को पोस्टल बैलेट जारी किये जाने के संबंध में परिवहन अधिकारीद्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जबकि परिवहन विभाग के पोस्टल बैलेट हेतुउन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री गामड का उक्त कृत्य, निर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन में घोरलापरवाही एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा-32 के अन्तर्गत पदीय कर्तव्यों काभंग की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य के संबंध में क्यों न उनके विरूद्ध योग्य वैधानिककार्यवाही की जावे ? इस संबंध में आर.टी.ओ. को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्रकी प्राप्ति से 03 दिवस की समयसीमा में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिएगए है।
========================
राष्ट्रीय एकता दिवस पर नीमच में रन फॉर यूनिटी एकता दौड सम्पन्न
नीमच 31 अक्टूबर 2023 , नीमच में 31 अक्टूबर 2023 सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंतीके अवसर पर मंगलवार को श्री मूलचंद चौधरी शा.हाई स्कूल बघाना नीमच से रन फॉर यूनिटीएकता दौड का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, आंगनवाडीकार्यकतर्काओं को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसरपर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आजना सहित अन्यअधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे। एकता दौड हाई स्कूल बघाना से प्रारंभ होकर, बघाना केविभिन्न मार्गो से गुजरी।
===================
आरोपी को थाना हाजरी का आदेश
नीमच 31 अक्टूबर 2023, जिला मजिस्ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्दारा राज्य सुरक्षाअधिनियम 1990 के तहत अनावेदक शोएब अगवान पिता मो.असलम निवासी रिसाला मस्जिदके पास नीमच थाना नीमच केंट को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्ताह में एकदिन (थाना प्रभारी व्दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।इसी तरह अनावेदक पुरूषोत्तम पिता नारायणदास बैरागी निवासी मस्तानपुरा डीकेनथाना रतनगढ को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्ताह में एक दिन (थाना प्रभारीव्दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
=====================
दो आरोपी जिला बदर
नीमच 31 अक्टूबर 2023,कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वाराम.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत आरोपी रवि पिता रंगलाल रावत निवासीजुनासाथ मनासा थाना मनासा को छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेशजारी किया गया है।इसी तरह आरोपी मुकेश पिता मस्ताना नाथ निवासी नई आबादी नयागांव थाना जावदको छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।
आरोपी दोनो आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्तीमंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्व सीमा में जिलाबदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
-===================
विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का समापन आज
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नीमच 31 अक्टूबर 2023,विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह (अक्टूबर) के अंतर्गत नीमच जिले मेंजारी कार्यक्रमों का आज एक नवम्बर 2023 को रेडक्रॉस हॉल में आयोजित मानसिक स्वास्थजागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क शिविर के साथ समापन होगा। “मनकक्ष” मानसिक रोगविभाग, जिला चिकित्सालय की निगरानी में मानसिक स्वास्थ्य समस्या स्क्रीनिंग, उपचार औरजागरूकता शिविर पूरे अक्टूबर माह में सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मेंआयोजित किये गए। विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का शुभारंभ 10 अक्टूबर 2023 मंगलवार सेनीमच के सिंगोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया था। एक नवम्बर 2023 को जिलाअस्पताल में सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटिल के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में अस्पताल की मातृत्व इकाई में माताओं के मानसिक स्वाथ्य पर चर्चा की जायेगी,जिसमें प्रसव पूर्व और और प्रसवोत्तर मानसिक स्वास्थ्य के पक्षों पर प्रकाश डाला जायेगा। साथही सभी मरीजो की मानसिक रोग के लिये स्क्रीनिंग की जायेगी।
रेडक्रॉस हॉल में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मानसिक व नशा संबंधीसमस्याओं और तनाव व आत्महत्या जैसी समस्याओं की स्क्रीनिंग कर पीड़ितों को उपचार वमनोवैज्ञानिक परामर्श दिया जायेगा। साथ ही मानसिक समस्याग्रस्त लोगों की देख भाल करने
वालों का भी उन्मुखीकरण किया जायेगा व मानसिक स्वास्थ्य और टेलीमानस कार्यक्रम परजागरूकता सत्र आयोजित किया जायेगा।
जिला चिकित्सालय की मनकक्ष प्रभारी डॉ.स्वाति वाधवा ने बताया, कि प्रतिवर्ष 10अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जिसके लिए एक थीम निर्धारितकी जाती है। इस वर्ष की थीम मानसिक स्वास्थ्य एक- सार्वभौमिक मानव अधिकार है । उन्होंनेसभी आशा कार्यकर्ता, सी.एच.ओ. व आमजनता से अपील करते हुए कहा, कि वे मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करते हुए कार्यक्रम में शामिल हो।
========================
मतदान के 48 घंटे पहले प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को कराना होगा पूर्व प्रमाणित
भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश
नीमच 31 अक्टूबर 2023, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि प्रदेश मेंमतदान के 48 घंटे पहले प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। इसकेलिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश भी जारी किए गए हैं। म.प्र.में विधानसभानिर्वाचन- 2023 के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर 2023 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में मतदान की तिथि व मतदान से पूर्वदिवस पर प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए समय सीमारिर्धारित कर दी है। प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिएआवेदकों को मतदान के दिन और मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने कीप्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले मीडिया सर्टिफकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी)को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा।
===================
नीमच जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
कलेक्टोरेट में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता दिवस की सामुहिक शपथ
नीमच 31 अक्टूबर 2023, देश व प्रदेश के साथ ही नीमच जिले मे भी स्व.श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने अधिकारी-कर्मचारियोंको राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
सामुहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों केअधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। अन्य विभिन्न विभागों केजिला अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में राजस्व, कलेक्टोरेट, तहसील, जनसम्पर्क, पुलिसखाद्य, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियोंने राष्ट्रीय एकता की सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण की।इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्रीकिरण आंजना व अन्य जिला अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
============================
सुवासरा बुजुर्ग एवं पालडी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 31 अक्टूबर 2023, जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवा अंकुर संस्था परामर्शदाता एव ग्रामविकास प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से गांव सुवासरा बुजुर्ग एवं पालड़ी में ग्रामीणों कोमतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई एवं निष्पक्ष रूप से नैतिक मतदान करने की अपीलकी गई
=====================
कामगारों को मतदान के लिए अवकाश की सुविधा
नीमच 31 अक्टूबर 2023, श्रमपदाधिकारी श्री एस.सी.पटेल ने बताया, कि विधानसभा निर्वाचन2023 के तहत मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को समस्त कारखाना, नियोजक,प्रबंधक तथा दुकान संस्थान, निर्माण कार्यो में संलग्न कार्यरत समस्त कामगारों को मतदानदिवस को सवैतनिक अवकाश का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए है, जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।