समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 नवम्बर 2023

/////////////////////////////////////
सामान्य प्रेक्षक श्री ठाकुर ने किया एमसीएमसी कक्ष एवं निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण
मंदसौर 31 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्रीऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने जिला पंचायत स्थित एमसीएमसी कक्ष एवं निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कियागया। निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी नोडल डॉ ईश्वरलाल चौहान, सहायक नोडल व्यय लेखा श्री विजय नरेटीएवं श्री रोनक दुबे, आईटी कम्युनिकेशन श्री वैभव बैरागी उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक श्री ठाकुर ने सभी कर्मचारीजिसकी ड्यूटी पेड न्यूज कार्य में लगी है। समय-समय पर आकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और किसी प्रकार कीपैड न्यूज़ / विज्ञापन या बिना प्रमाणीकरण के कोई विज्ञापन चलता है तो उसकी सूचना तुरंत एमसीएमसी समितिको प्रदान करें। टीव्ही पर प्रसारित प्रत्येक खबर/ विज्ञापन पर कड़ी निगरानी रखे। टीवी, पेपर कटिंग, सोशलमीडिया एवं रेडियों निगरानी में लगे कर्मचारियों से चर्चा की।एमसीएमसी नोडल डा. चौहान द्वारा बताया गया कि मीडिया मानीटरिंगऔर सर्टिफिकेशन कमेटीएम.सी.एम.सी कक्ष जिला पंचायत कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है। एम.सी.एम.सी कक्ष में 28 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है। इसमें केबल नेटवर्क सहित 3 टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग की जा रही है। प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा रही है। एम.सी.एम.सी कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं कीभी मानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों और विज्ञापनों का संकलन एवं अभ्यर्थी के सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी भी की जा रही है।
प्रेक्षक ने आईटी कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया
सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने ई दक्ष केंद्र मंदसौर में आईटी कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम काऔचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान, पोलिंग स्टेशन एएमएफ, सीसीटीवी एवंवेबकास्टिंग से संबंधित जानकारी ली गई ।
प्रेक्षक ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने पीजी कॉलेज में ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहने चाहिए ।
=======================
कलेक्टर श्री यादव ने सुशासन भवन में दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
मंदसौर 31 अक्टूबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा सुशासन भवन मंदसौर में अधिकारी एवंकर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर जिला अधिकारी एवं कर्मचारीउपस्थित थे। शपथ में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाएरखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनायोगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।
======================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 31 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले मेंमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधानमें मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में मतदाताओं कोजागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली बनाकर संदेश के रूपमें हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग केमाध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भीविशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
=========================
कलेक्टर ने सात व्यक्तियों को संबंधित थाने में उपस्थिति देने का किया ओदश जारी
मंदसौर 31 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्य सुरक्षाअधिनियम 1990 की धारा 03(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सात व्यक्तियों लक्ष्मणउर्फ बाणिया पिता सत्यानारायण बावरी निवासी आक्या पालरा, इंदरसिंह पिता गौरीलाल बंजारा निवासीखड़ावदा, जमनालाल पिता रामविलास राठौर निवासी बुढ़ा, सादिक उर्फ सिद्दीक पिता कल्लनखां मेवातीनिवासी नयापुरा, आदिल पिता बशीर मोहम्मद मंसूरी निवासी खटीक मोहल्ला भानपुरा, जाफर पितामुबारिक टांडिया मुसलमान निवासी मुल्तानपुरा एवं ईमरान उर्फ सोनी पिता सलीम खान निवासी खानपुराको कलेक्टर श्री यादव ने आदेशित किया है, कि ये तीन माह तक प्रति माह की 1 एवं 16 तारीख को संबंधितपुलिस थाना में उपस्थिति देकर यह सुनिश्चित कराये की वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलग्न नहीं है।
==============
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आमजन सामान्य प्रेक्षको से उनके मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
सुवासरा एवं गरोठ के सामान्य प्रेक्षक श्री ककड़े, मो. नंबर 8989046711मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ठाकुर, मो. नंबर 8989038849मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति, मो. नंबर 8989773500सुवासरा एवं गरोठ के व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान, मो. नंबर 8989536500
मंदसौर 31 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिएसामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ककड़े को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर8989046711 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इननंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेल genralobservermandsaur02@gmail.com यह है।
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर कोनिर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989038849 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबर प्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक का ईमेल genralobservermandsaur01@gmail.com यह है। प्रेक्षक श्री ठाकुर मंदसौर सर्किट हाउस मेंरुके हुए हैं। मंदसौर सर्किट हाउस में कोई भी सुबह 9 बजे से 10 बजे तक मिल सकता है।
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति कोनिर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989773500 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबरप्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षकका ईमेल expendituremandsaur@gamil.com यह है।
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत सुवासरा एवं गरोठ के व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान कोनिर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर 8989536500 हैं। प्रेक्षक के मोबाइल नंबरप्रदान किए गए है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, आम जन इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षकका ईमेल expendituresuwasara@gmail.com यह है।
=======================
1 नवम्बर को मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
मंदसौर 31 अक्टूबर 23/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि 1 नवम्बरको म.प्र. स्थापना दिवस मनाया जायेगा। म.प्र. स्थापना दिवस पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव प्रात:9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।
========================
मतदान के 48 घंटे पहले प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को कराना होगा पूर्व प्रमाणित
भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश
मंदसौर 31 अक्टूबर 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश मेंमतदान के 48 घंटे पहले प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। इसके लिएभारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश भी जारी किए गए हैं। मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में मतदान की तिथि व मतदान से पूर्व दिवस परप्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए समय सीमा तय कर दी है। प्रिंटमीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिए आवेदकों को मतदान के दिन औरमतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले मीडिया सर्टिफकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा।
=========================
मंदसौर नगर के सभी 117 मतदान केन्द्रों पर आवश्यक कार्य पूर्ण
फोटो संलग्न
————-
गृहस्थ एवं संयमी दोनों में अनुशासन व मर्यादा का पालन जरूरी – श्री अभिनंदनमुनिजी
गृहस्थों से अनावश्यक सेवा करना निषेध है- संतश्री ने कहा कि साधु साध्वी की सेवा साधु साध्वी को ही करना चाहिये। इसके लिये जो भी आवश्यक सामग्री, औषधि वह गृहस्थों को उपलब्ध करना चाहिए लेकिन अनावश्यक रूप से गृहस्थों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देना भी जैन आगमों में निषेध बताया गया है। संत को केवल दूर से बिना शारीरिक टच किये आशीर्वाद देना चाहिये। ऐसा मर्यादा का पालन होना चाहिये।
आवश्यकताओं व इच्छाओं को अल्प रखो- संतश्री ने कहा कि अधिक अपेक्षायें व इच्छायें ही दुखों का कारण है। मनुष्य केा अपनी आवश्यकताओं एवं अल्प अर्थात सीमित रखना चाहिये। जब तक हम अपनी इच्छाओं व आवश्यकताओं को सीमित नहीं करेंगे तब तक जीवन में सुख का अनुभव नहीं कर पायेंगे। मनुष्य को अधिक आवश्यकतायें व इच्छायें ही पापकर्म की ओर प्रवृत्त करती है। हमें इससे बचना चाहिये। धर्मसभा मेें बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
इनरव्हील यूथ ने नूतन स्कूल के छात्रों को पीयर इफ्ेक्ट के बारे में दी जानकारी
इस दौरान मुख्य वक्ता मनाली पाटनी ने बताया स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर अक्सर एग्जाम में साथी की अपेक्षा अच्छे नम्बर लाने का दबाव होता है. कई बार बच्चे इस बात से भी प्रभावित हो जाते हैं कि हर कोई ऐसा कर रहा है तो हमें भी करना चाहिए। ऐसे में बच्चे चीजों या लोगों से प्रभावित होकर फैसला लेने लगते हैं जो कई बार नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव दोनों पैदा कर सकता है। इससे बचना चाहिये तथा स्वयं का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिये। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नुपुर पाटनी, सचिव मनीला चौधरी, अर्पल जैन भी उपस्थित थे।

संगीत संध्या की शुरुआत आबिदभाई ने वातावरण को देखते हुए ‘‘तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूंगा’’ गाकर की। सतीश सोनी ने किशोर कुमार के गीत ‘‘ये जो मोहब्बत है ये उनका है काम’’ को प्रस्तुत किया। ललित बटवाल ने ‘‘संसार है इक नदियां, सुख-दुख दो किनारे है’’ को बखूबी गाकर तालियां बटोरी।
हिमांशु वर्मा ने जिंदगी का फलसफा प्रस्तुत करते हुए ‘‘ऐ जिंदगी गले लगा ले’’ गाया। नन्दकिशोर राठौर ने ‘‘मैं निगाहें तेरे चेहरे से हटाऊ कैसे’’ को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। राजा भैया सोनी ने ‘‘अंखियों के झरोखों से मैंने देखा जो सांवरे’’ गाया। पूजा दुग्गड़ ने ‘‘जब कोई बात बिगड़ जाये’’ को मोहक अंदाज में पेश किया। योगेश गोविन्दयानी ने ‘‘चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो’’ की प्रस्तुति दी। स्वाति रिछावरा ने ‘‘हम दिल दे चुके सनम तेरे हो गये हम’’ की सुमधुर प्रस्तुति दी।
संगीत संध्या को युवा गायक आशीष मराठा ने ‘‘तेरे नाम से जी लू, तेरे नाम से मर जाऊ’’ की अच्छी प्रस्तुति दी। भरत लखानी ने ‘‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची’’ तथा राजकुमार अग्रवाल ने ‘‘याद नहीं क्या-क्या देखा सारे मंजर भूल गया’’ गाया।
कार्यक्रम के दौरान नेत्रहीन बालक अंशुल विजयवर्गीय ने पियानो बजाकर श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। अंशुल की इस संगीत कला की सभी ने प्रशंसा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।

ये उद्गार श्रम शिविर में श्रीमती गांधी के शहादत दिवस एवं श्री पटेल के जन्मदिन पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने रखे। श्रीमती गांधी एवं श्री पटेल ने सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिये कार्य किये।
जिला इंटक महिला अध्यक्ष श्रीमती मधु कड़ावत, जिला इंटक उपाध्यक्ष श्री विक्रम विद्यार्थी, श्री गोपाल गुरू, जिला महामंत्रीद्वय श्री डी.एस. चन्द्रावत, श्री वीरेन्द्र पंडित, श्री शरद पारिख, श्री जगदीश पाटीदार, श्री सुनील गुप्ता, श्री सुरेन्द्र कुमावत, श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री सुजानमल जैन, श्री सत्यनारायण मालवीय, श्री मनोज भटनागर, श्री सत्यनारायण कुमावत, श्री कन्हैयालाल भदानिया, श्री घनश्याम चौहान, श्री भंवरलाल कुमावत, श्री अशोक व्यास आदि ने राष्ट्र के नेताओं की सेवाओं का स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
संचालन जिला इंटक महामंत्री श्री वीरेन्द्र पंडित ने किया। आभार युवा इंटक के प्रदेश सचिव श्री सुनील गुप्ता ने माना।