कांग्रेस प्रत्याशी श्री सोजतिया के जनसंपर्क के दौरान मिल रहा जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद

पग – पग किया मतदाताओं ने अपने लाडले नेता का स्वागत
भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया ने बुधवार 1 नवंबर को भानपुरा क्षेत्र के 17 ग्रामों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान सभी ग्रामों में श्री सोजतिया के समर्थन सैला उमडा। इस दौरान श्री सोजतिया का ग्रामीणों ने पुष्प हारो एवं साफा बंधवाकर जोरदार स्वागत कर रिकॉर्ड मतों से जीत की कामना की वही बुजुर्गों ने श्री सोजतिया को बंपर जीत का आशीर्वाद दिया।
श्री सोजतिया ने बुधवार सुबह भानपुरा क्षेत्र के ग्राम टुंगनी, अरनियाभाऊ, आमली खेड़ा, बाग का खेड़ा, महुडिया, कुंतलखेड़ी, दुधाखेड़ी, अंतरालिया, हनुमान खेड़ा, कातरा, ढाबला मनोहर, बुद्ढनपुर, परोनिया, ग्रामो में सुबह से लेकर देर शाम तक सघन जनसंपर्क किया। सभी ग्रामों में श्री सोजतिया के समर्थन में ग्रामीणो का सैलाब उमड़ पड़ा एवं गर्मजोशी के साथ ग्रामीणों ने पुष्प हारो एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया ने सभी गांवों जनसम्पर्क के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा पुरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। कमलनाथ जी के वचन पत्र के अनुसार प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। 20 वर्षों से भाजपा के कुशासन में प्रदेश में ऐसा कोई जनहितेषी काम नहीं हुआ है। भाजपा सरकार मे कमरतोड़ महंगाई से आमजन परेशान है। श्री सोजतिया ने कहा कि कांग्रेस की पुरे प्रदेश में अदभुत लहर चल रही है। नारी समृद्धि योजना के तहत हर महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रू की राशि खाते में आएंगी, रसोई गैस टंकी 500 रु में दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में आवास के लिए ढाई लाख रुपए की राशि दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1500 रू हर महा खाते में डाले जाएंगे। गेहूं का समर्थन मूल्य एमएसपी 2600 रू देंगे और 3000 रू तक बढ़ाएंगे, मजदूर भाइयों को 65 वर्ष की उम्र में सम्मान निधि देंगे, कमलनाथ सरकार वादा निभाने वाली सरकार है। इस अवसर पर पर बड़ी संख्या में महिलाएं ग्रामीण जन उपस्थित थे।