श्याम कि धुन में रमे कांग्रेसी कार्यकर्ता तो वही परशुराम सिसोदिया के सामने चुनोती ओर बड़ी

पिपल्या जौधा (मानसिंह डाॅंगी) मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस ने श्यामलाल जोकचंद को उम्मीदवार नहीं बनाकर परशुराम सिसोदिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया जिससे की कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं और अभी भी अपना समर्थन निर्दलीय चुनाव मेदान में उतरे श्यामलाल जोकचंद को देने को तैयार हैं बताया जा रहा है कि श्यामलाल जोकचंद ने आज कांग्रेस के अपने सभी पदो से ईस्तिफा देकर निर्दलीय चुनाव मेदान में उतरना तय कर दिया है मतलब अबतक कांग्रेस को भ्रम था कि हम किसी तरह श्यामलाल को मना लेंगे व अपना नामांकन वापिस लेने कि बोलेंगे पर ईस रण में कांग्रेस असफल सिद्ध हुई ओर जोकचंद ने कांग्रेस के सभी पदो से अपना ईस्तिफा देकर निर्दलीय चुनाव मेदान में जाना तय कर दिया है उनका मानना है कि मेरे साथ जो हजारों कार्यकर्ता जुड़े हैं उनकी भावना को ठेस नहीं पहुचे ईस कारण जोकचंद ने चुनाव लड़ना तय किया है जोकचंद के ईस्तिफा देते हि कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी ने भी अपने पद से ईस्तीफा देना तय कर दिया है व अपना समर्थन श्यामलाल को देना तय किया है अब एसे में कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता को साधने के साथ चुनाव जितना बड़ी चुनौती बनचुकी है कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार आपस मे ही भिड़ रहे हैं पर भाजपा से जगदीश देवड़ा वन मेन आर्मी बने हुए हैं ऐसे में श्यामलाल का निर्दलीय चुनाव मेदान में रण थामना परशुराम सिसोदिया कि मुश्किलें बढ़ा रहा है तो वही कांग्रेस का ईस तरह दो गुटों में बटना भाजपा के लिए सोने पर सुहागा बनता दिखाई दे रहा है तो वही परशुराम सिसोदिया कि चिंता बढ़ना लाजमी है