कलेक्टर ने सीएमओ सुवासरा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन आयोग को किया प्रेषित

मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि श्री संजय राठौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सुवासरा को मतदान केंद्र में कक्ष के अंदर तरफ रैम्प की आवश्यकता होने से रैम्प निर्माण हेतु निर्देशित किए जाने के उपरांत रैंप निर्माण नहीं किया गया, विद्युत फिटिंग भी सही नहीं थी, खिड़कियों के दरवाजे टूटे हुए तथा जीर्णशीर्ण अवस्था में थे, कक्ष के दरवाजे भी आधे टूटे एवं अव्यवस्थित स्थिति में पाए गए। मतदान शरद ऋतु में होने से खिड़कियां पूरी तरह से बंद नहीं होने से मतदान कर्मियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ेगा एवं सबसे महत्वपूर्ण मतदान केंद्र में अंदर की तरफ रैम्प नहीं होने से समस्त दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान हेतु आने-जाने में अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ेगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राठौर द्वारा न सिर्फ वरिष्ठों के निर्देशों की अवहेलना की गई, अपितू अपने पदैन दायित्वों के निर्वहन के प्रति भी लापरवाही बरती गई। अतएव श्री संजय राठौर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद सुवासरा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल को प्रस्ताव प्रेषित किया गया।