भाजपा प्रत्याशी सिसोदिया के समर्थन मे मुख्यमंत्री चौहान ने नवीन बस स्टेण्ड पर विशाल आमसभा को किया संबोधित
गरोठ– गरोठ क्षेत्र एवं प्रदेश को नंबर 1 बनाएँगे, ओर गरोठ का बायपास ओर गरोठ की बहु प्रतिशित मांग पुरीकरने का प्रयास करुँगा।विकास मे कोई कमी नही आएगी,उक्त संबोधन गरोठ भानपुरा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चंदर सिंह सिसोदिया के समर्थन मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवीन बस स्टेण्ड पर विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कही ।ओर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे प्रगति कर रहा है, ओर मध्य्प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है ।लाडली बहनों के खाते मे अभी 12 सो 50 आए, उसके बाद 1500 आएगे जिसके बाद 1750 आएगे, 3000 हजार तक प्रतिमाह आएंगे । किसानो की सम्मान निधी 12000 आ रही है ।
बच्चो के भविष्य के लिए 12 वी मे नंबर 1 पर आता है, तो स्कूटी दूँगा लेपटाप दूँगा,मध्यप्रदेश की धरती पर 40 करोड़ के सीएम राइज स्कूल बन रहे है, 10 ओर गरोठ मे सीएम राइज बनेगे ।बच्चो के भविष्य के लिए माता पिता को चिंता करने की जरूरत नही से आगे मेडिकल की पढ़ाई के लिए 10 से 12 लाख देने का काम भजपा करेगी । कांग्रेस देश का भला नही कर सकती ।
कांग्रेस वाले अकाउंट मे पैसे डाल रहे है, ऐसी जानकारी मिली है, उसके उपर एक साधु की कहानी सुनाई ओर कहा कि शिकारी जंगल मे आता है, जाल फैलाता है उसकी जाल मे नही फसना चाहिए, ध्यान रखे आने वाली 17 तारीख को भाजपा प्रत्याशी चंदर सिंह को कमल के बटन पर मोहर लगाकर विजय बनाए । चंदर सिंह सिसोदिया ने कहा कि साढ़े 18 साल में जो विकास हुए है, वो पहले नही हुए हैं। भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाया है, भाजपा को विजय दिलाए ।
मंच पर सांसद सुधीर गुप्ता, किसान मोर्चा राष्ट्रीय प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, विधायक देवीलाल धाकड़ पूर्व विधाायक राधेश्याम पाटीदार, जिला महामंत्री विजय अटवाल, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनु प्रिया यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा दिनेश पाटीदार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, अमित उपाध्याय, अशोक पहलवान, महेश मालवीय, राहुल पाटीदार, मनीष पाटीदार, कन्हैयालाल मतवाला,सहित मंडल अध्यक्ष उमरावसिंह चौहान, चन्द्र प्रकाश पंडा, राजमल सुरावत, अभिषेक माँदलिया, सौदान सिंह गुर्जर ,एवं मोर्चा पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश पवार ने दि।