पालसोड़ा से श्री सांवलिया सेठ 7 वी पैदल यात्रा आज निकली

- पालसोड़ा से श्री सांवलिया सेठ 7 वी पैदल यात्रा आज निकली
21अगस्त को मंडफिया नरेश के दर्शन करेंगे पैदल यात्री
नीमच- मालवा मेवाड़ के आस्था के केंद्र मंडफिया धाम स्थित श्री सांवलिया सेठ के दरबार में मत्था टैकने पालसोडा से पदयात्रियों का जत्था 20 अगस्त 2025 बुधवार को रवाना होगा ।इस दो दिवसीय पैदल यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है । श्री सांवलिया मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि सांवलिया मित्र मंडल के तत्वावधान में 7वीं श्री सांवलिया भक्तों की पदयात्रा 20 अगस्त बुधवार सुबह 6:30 भैरासरी माताजी मंदिर पालसोड़ा से माता जी की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई।सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए उत्सुक भक्तों को वर्ष भर से ईस पदयात्रा का इन्तजार रहता है । यात्रा में भगवान श्री सांवलिया सेठ रथ फूलों से सजाया गया।जिसमें सांवलिया सेठ सवार होकर भक्तों के साथ रथा पर सवार होकर चलेंगे ।पैदल यात्रियों को परिचय पत्र जारी किए गए । पैदल यात्रीयो के लगेज (बेग ) के लिए वाहन सुविधा है ।महिलाओं एवं पुरुषों के लिए ठहरने हेतु अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी । पदयात्रियों के लिए भोजन चाय नाश्ता की व्यवस्था रहेगी । पादयात्रा दो दिवसीय रहेगी प्रथम दिवस मैं 20 अगस्त बुधवार को पदयात्रा पालसोडा माताजी मन्दिर से प्रारंभ होगी पदयात्रा का विश्राम राजस्थान के निम्बाहेडा मैं होगा ।रात्रि विश्राम के पश्चात 21 अगस्त गुरुवार को पदयात्रा प्रातः आरंभ होगी । पदयात्रा आवरी माता होते हुए मंडफिया धाम सैठ सावरिया के दरबार मे पहुंचेगी ।जहां दर्शन कर मंडफिया नरेश को भोग लगाया जाएगा ।एवं महाप्रसाद जी के साथ पदयात्रा का समापन होगा ।