अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

11 जुआरी जुआ खेलते सीतामऊ पुलिस के हत्थे चढ़े, जुआरीयो से नगदी रुपए व 52 ताश के पत्ते किये जप्त

प्रेस नोट

 

============≠=================

सीतामऊ। पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया द्वारा वर्तमान मे चलाये जा रहे अभियान के तहत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर व अअपु सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा मुखबीर सुचना के आधार पर नवोदय विधालय के सामने किशोर मकवाना के मकान के पिछे से कुल 11 जुआरी गिरफ्तार करते हुए 52 ताश पत्ते व 50690 रुपये नगदी जप्त करने मे सफलता मिली है।

05 नवंबर 2022 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि नवोदय विद्यालय के सामने किशोर मकवाना के घर के पिछे की तरफ कुछ लोग ताशपत्ती  से हार जीत का दाव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है। उक्त सुचना पर उनि लाखन सिंह के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबीश दी गई तो कुल 11 व्यक्ति जुआ खेलते मिले जिनसे तलाशी लेने पर जुआरीयो के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 50690 रुपये नगदी जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 661/ 22 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

सट्टा लगाने वाले आरोपीयों के नाम 1. अफजल पिता बाबुँ खाँ मुसलमान उम्र 26 साल निवासी आलोट थाना आलोट जिला रतलाम, 2. अजय पिता बद्रीलाल माली उम्र 24 साल निवासी विक्रमगढ थाना आलोट जिला रतलाम, 3. सैराज पिता शब्बीर खाँ मुसलमान उम्र 36 साल निवासी बडोद थाना बडोद जिला आगर, 4. कैलाश पिता जादुराम सूर्यवंशी उम्र 40 साल निवासी सेमलिया काजी थाना अफजलपुर, 5.बालाशंकर पिता मुंशीलाल धाकड उम्र 42 साल निवासी फतेहगढ थाना दलोदा, 6. श्यामलाल पिता नागुलाल सूर्यवंशी उम्र 38 साल निवासी कुण्डला थाना सीतामऊ, 7. सरफराज पिता शब्बीर खाँ मुसलमान उम्र 40 साल निवासी सीतामऊ, 8. सुरेश हटेला पिता मांगीलाल हटेला जाति सुर्यवंशी उम्र 25 साल, निवासी लदुना ,9. दुर्गाप्रसाद पिता गोपाल कृष्ण उम्र 40 साल निवासी लदुना, 10. किशोर पिता भेरुलाल राठोर उम्र 47 साल निवासी लदुना थाना सीतामऊ ,11. कमलेश मोदी पिता प्रमोद मोदी जाति तंबोली उम्र 30 साल निवासी सीतामऊ

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि लाखनसिंह भूरिया, आर. 310 विक्रम सिंह, आर 834 अरुण शर्मा, आर. 17 नरेन्द्र सिंह,आर 702 विजय सिंह, आर 783 हीरालाल, आर. 118 प्रेमकुमार रावत, सैनिंक 1003नरेन्द्र सिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}