
****************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी नगर में रैली निकाल रहे थेl तब उधर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू अपने समर्थकों को के साथ सिविल हॉस्पिटल आलोट पहुंच गए वहां पर मरीजों से एवं उपस्थित चिकित्सक से चर्चा की सोनोग्राफी मशीन एवं स्टाफ की भी जानकारी ली l सिविल हॉस्पिटल इंचार्ज डॉक्टर रोहित चौधरी ने बताया कि 12 पद यहां पर स्वीकृत है महिला चिकित्सक नहीं है और पांच डॉक्टर कार्यरत है इस दौरान एक नागरिक ने कहा कि मेरी पत्नी को यहां पर इलाज के लिए लाया लेकिन उसका उपचार नहीं हो पाया और उसे रतलाम रेफर किया लेकिन उसकी मौत हो गई थी , वही यहां अस्पताल में एक्स रे के लिए राशि ली जाती है इस पर उन्होंने चिकित्सक से चर्चा की तो डॉक्टर चौधरी ने बताया कि महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण उन्हें रेफर किया था और एक्स-रे के लिए जो राशि ली जाती है उसका रोगी कल्याण समिति के रसीद दी जाती है l वह करीब आधे घंटे सिविल अस्पताल में रुके और स्टाफ के ठहरने के क्वार्टर की भी चर्चा की और और अस्पताल भवन में जगह की कमी की भी चर्चा की l उधर उनके पुत्र अजीत बोरासी बडावादा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर चुनावी विषात में लगे हुए थे l
उधर गुड्डू ने पत्रकारों से चर्चा करते हो कहा है प्रदेश की भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हाल-चाल है लोगों के उपचार के लिए चिकित्सक नहीं है सरकार बदलने पर सारी व्यवस्थाएं ठीक करने की बात भी कहीं।