समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 31 अक्टूबर 2023
/////////////////////////////////////
विधानसभा निर्वाचन 2023
अंतिम तिथि 30 अक्टूबर को 47 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये
जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 55 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये
रतलाम 30 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम तिथि 30 अक्टूबर को कुल 47 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम तिथि तक कुल 54 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 68 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं, इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में कुल 11 अभ्यर्थियों के कुल 14 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के 8 अभ्यर्थियों के 9, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के 13 अभ्यर्थियों के 14, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के 11 अभ्यर्थियों के 14 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के कुल 11 उम्मीदवारों के 17 नाम निर्देशन पत्र शामिल है।
सोमवार अंतिम तिथि को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में 6 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, इनमें भारतीय जनता पार्टी से श्री धन्नालाल डामर, निर्दलीय श्री नानालाल खराड़ी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री किशन सिंगाड़ तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री लक्ष्मणसिंह डिंडोर द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा में सोमवार को 8 अभ्यर्थियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जिन अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए उनमें वीरेंद्रसिंह सोलंकी इंडियन नेशनल कांग्रेस, हिम्मत श्रीमाल इंडियन नेशनल कांग्रेस, डी.पी. धाकड़ निर्दलीय, राधेश्याम एस्टोलिया निर्दलीय, जीवनसिंह निर्दलीय, रामेश्वर बागड़ी निर्दलीय, दिलावर खान निर्दलीय तथा मोहनलाल द्वारा निर्दलीय रूप से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में सोमवार को 10 अभ्यर्थियों द्वारा 12 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें डॉ. चिंतामणि मालवीय भारतीय जनता पार्टी, मनोज चावला इंडियन नेशनल कांग्रेस, रमेश मालवीय भारतीय जनता पार्टी, रमेश मालवीय निर्दलीय, नागू पिता उदा निर्दलीय, पुष्पेंद्र सूर्यवंशी निर्दलीय, लक्ष्मण चंद्रवंशी निर्दलीय, प्रहलाद वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रहलाद वर्मा निर्दलीय, गोवर्धन परमार निर्दलीय, किशोर मालवीय निर्दलीय तथा प्रकाश ररोतिया निर्दलीय शामिल हैं।
सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 11 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें आफरीन बी समाजवादी पार्टी, जहीरूद्दीन बहुजन समाज पार्टी, पारस सकलेचा इंडियन नेशनल कांग्रेस, जितेंद्र राव निर्दलीय, मोहनसिंह सोलंकी निर्दलीय, आफरीन बी. समाजवादी पार्टी, मनोहरलाल पोरवाल भारतीय जनता पार्टी, अरुण राव एकम सनातन भारत दल, मोहम्मद जफर यूनाइटेड नेशनल पार्टी तथा दिनेश आर. कटारिया द्वारा निर्दलीय रूप से अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
=========================
मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
रतलाम 30 अक्टूबर 2023/ उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्रीमती संध्या शर्मा व जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के स्वीप नोडल श्री आनंद कातरकर के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग व मध्यप्रदेश विकलांग मंच के द्वारा जन चेतना मुकबधिर विद्यालय के छात्रों के सहयोग से साइन लैंग्वेज में मूकबधिर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने हेतु वीडियो के माध्यम से अपील करवाई गई तथा शारदा गौरव हायर सेकेंडरी स्कूल अलकापुरी के छात्रों व स्टाफ के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा छात्रों को पालकों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया व स्टाफ तथा विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई गई जिला दिव्यांग आइकॉन कु किरण पाटीदार, जिला दिव्यांग पुनर्वास से श्री विकास श्रीवास्पत, श्री कैलाश पटेल, श्री हितेश गायकवाड, श्री हरीश निनामा, मध्यप्रदेश विकलांग मंच दिव्यांगजन लोकेश बाघमारे, मुकेश पाटीदार, भरत राठौर, ईश्वर खराड़ी आदि उपस्थित थे।
==================
जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी 31 अक्टूबर को
रतलाम 30 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियोजित प्रेक्षकों की उपस्थिति में 31 अक्टूबर को जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित होने वाली शाम 5:00 बजे उक्त बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा की जाएगी। बैठक में रिटर्निग ऑफिसर वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे तथा शेष अधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में नियत समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
=======================
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर रोशनी के निर्देश
रतलाम 30 अक्टूबर 2023/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाये। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर को शासकीय भवनों में रोशनी कि जायेगी इस प्रकार के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव श्री सचिन्द्र राव ने जारी किये है।
=========================
रैलियों एवं सभाओं की अनुमति के लिए ऑनलाइन किये जा सकेंगे आवेदन
रतलाम 30 अक्टूबर 2023/ विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकालने, लाउड स्पीकर, वाहन एवं हेलीपैड के लिये अनुमति लेने अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। वे इन अनुमतियों के लिये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को पहले ’’आओ पहले पाओ’’ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर तय समय के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। विधानसभा चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा।
=======================
अभ्यर्थी एवं समर्थकों को चुनाव प्रचार वाहन के लिए अनुमति संबंधित एसडीएम द्वारा दी जायेगी
रतलाम 30 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 की शक्तियों के तहत आदेश जारी किये गये है।
विधानसभा आग चुनाव 2023 के लिए अभ्यर्थी एवं उनके समर्थकों को चुनाव प्रचार के लिए वाहन के उपयोग की अनुमति संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा प्रदाय की जायेगी। सभी राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं व्यक्तियों को प्रचार वाहन हेतु प्राप्त की गई अनुमति वाहन के आगे के कॉच पर लगाना अनिवार्य होगा। सभी राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं व्यक्तियों को प्रचार हेतु हेलीकाप्टर के लिए हैलीपेड निर्माण/हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना अनिवार्य होगी। वाहनों, हेलीकाप्टर के उपयोग से संबंधित समस्त अभिलेख निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संधारित करेगें।
=============================
केबल ऑपरेटर्स को केबल अधिनियम 1995 के निर्देशों का पालन करना होगा
रतलाम 30 अक्टूबर 2023/ केबल टेलीविजन अधिनियम 1995 का सभी स्थानीय केबल ऑपरेटर्स को पालन करना अनिवार्य है। बिना जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की अनुमति के चुनाव के दौरान कोई भी विज्ञापन जारी न करें। केबल ऑपरेटर्स ऐसा कोई भी विज्ञापन जारी नहीं करेंगे जो कि विधि के प्रतिकूल हो।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक रजिस्ट्रीकृत राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दल तथा चुनाव लड़ने वाला अभ्यर्थी जो टेलीविजन चैनल पर विज्ञापन प्रसारित करवाने का प्रस्ताव रखता है, उसे 3 दिन पूर्व जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से अनुमति लेना अनिवार्य है तथा गैर रजिस्ट्रीकृत राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनैतिक दल तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी को 7 दिन पूर्व जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसी अधिनियम की धारा 13 में यह भी प्रावधान है कि निर्देशों का उल्लघंन करने पर केबल ऑपरेटर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। अर्थदण्ड भी किया जा सकता है और सामान जप्ती की भी कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार केबल ऑपरेटर्स प्रतिदिन प्रसारित किये गये कार्यक्रमों समाचारों आदि की पिछले 24 घंटे की रिकार्डिंग डीवीडी अगले दिन मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के कार्यालय में जमा करेंगे।
===============