समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 अक्टूबर 2023

/////////////////////////////////
निर्वाचन आयोग के आर्ब्जवर श्री जावले एवं श्रीमती विजयारानी का नीमच आगमन हुआ
नीमच 30 अक्टूबर 2023, केन्द्रीय निर्वाचन आयोग नईदिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023के तहत नीमच जिला के लिए विधानसभा क्षेत्र 228-मनासा व 229-नीमच के लिये श्री किशननारायणराव जावले (आईएएस 2011 बैच) मोबाईल नंबर 6268020690 तथा 230-जावद के लियेश्रीमती जे.विजया रानी (आईएएस 2013 बैच) मोबाईल नंबर 6268004654 को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
प्रेक्षकगण श्री जावले एवं श्रीमती विजया रानी का 29 अक्टूबर 2023 को नीमच जिले मेंआगमन हो गया है। प्रेक्षकगण खोर स्थित सुखानन्द गेस्ट हाऊस में आवास करेंगे। श्री किशननारायणराव जावले के लाईजनिंग अधिकारी श्री आर.एन.व्यास(जिला आबकारी अधिकारी)मोबाईल नम्बर-9907126655, तथा श्रीमती विजया रानी के लाईजनिंग अधिकारी श्री ए.एस.मोरेमहाप्रबंधक उद्योग मोबाईल नम्बर-7000158130 है। प्रेक्षक श्री जावले प्रातः 9 से 11 बजे तकआगन्तुकों से भेंट के लिये उपलब्ध रहेंगे।इसके साथ ही भारतीय राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री बालाकृष्णन एस.मोबाईल नंबर-7725819893 को विधानसभा क्षेत्र 229-नीमच व 230-जावद के लिये व्यय प्रेक्षकएवं भारतीय राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री अरूण कुमार मोबाईल नंबर-9691890663 को विधानसभा क्षेत्र 228-मनासा के लिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।व्यय प्रेक्षकगणों का भी 29 अक्टूबर 2023 को नीमच जिले में आगमन हो गया है।
======================
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम
नीमच 30 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिएनीमच में जिला स्तरीय कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर-1950 और दूरभाष नम्बर-07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों परदर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।
=======================
जनरल आर्ब्जवर श्री जावले एवं श्रीमती जे.विजया रानी ने नीमच में
निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा
नीमच 30 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री किशन नारायणराव जावले एवं श्रीमती जे.विजया रानी ने सोमवार को नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होनेकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं पुलिस श्री अमित कुमार तोलानी से चर्चाकर, विधानसभा निर्वाचन की अब तक की गई, तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यकनिर्देश भी दिए।
जनरल आर्ब्जवर श्री जावले एवं श्रीमती विजया रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मनासा, नीमच एवंजावद के लिए नामांकन प्राप्त करने के लिए कलेक्टोरेट एवं संयुक्त तहसील कार्यालय भवन नीमच मेंस्थापित आरओ कक्ष का अवलोकन कर, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओंका जायजा लिया। प्रेक्षकगणों ने रिटर्निंग ऑफीसर नीमच, जावद एंव मनासा के कलेक्टोरेट में नामांकनप्राप्त करने वाले कक्षों का अवलोकन कर, नामांकन प्राप्त करने के लिए तैनात टीम को आवश्यक निर्देशभी दिए, तथा नाम निर्देश पत्रों के फार्मो का अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी , अपर कलेक्टर सुश्री नेहामीना, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।जनरल आर्ब्जवर श्रीमती जे.विजया रानी के नीमच कलेक्टोरेट पहुचने पर कलेक्टर श्री दिनेशजैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तदपश्चात श्रीमती जे.विजया रानी नेकलेक्टर एवं एसपी से चर्चा कर, नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध मेंजानकारी प्राप्त की।
====================
आरोपी मोहित जिला बदर
नीमच 30 अक्टूबर 2023, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षाअधिनियम-1990 के तहत आरोपी को तीन माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गयाहै।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा बस स्टेड जावद, थाना जावद निवासी मोहित पिता रमेश बिरवाल कोतीन माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। आरोपी जिला बदर अवधि मेंनीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगें।
===============================
प्रेक्षक श्री जावले एवं श्रीमती विजयारानी ने मतगणना केंद्र,
मतदान सामग्री वितरण केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
नीमच 30 2023, भारत भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री किशन नारायणराव जावले एवंश्रीमती जे. विजयारानी ने सोमवार को नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत शासकीयपीजी कॉलेज नीमच में प्रस्तावित मतगणना केंद्र, मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं प्राप्तिकेंद्र, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रेक्षक श्री जावले नेमतगणना स्थल पर आवागमन का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। प्रेक्षकगणोंने नीमच, जावद एवं मनासा विधानसभा क्षेत्रो के लिए प्रस्तावित सामग्री वितरण एवं प्राप्तिस्थल, स्ट्रांग रूम, एवं मतगणना कक्षों का अवलोकन किया।
उन्होने वाहन पार्किंग स्थल, मतगणना केंद्र पर प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था,बेरिकेटिंग्स व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
=====================
प्रेक्षक श्री जावले एवं श्रीमती विजयारानी की उपस्थिति में मतदान की शपथ
प्रेक्षकगणों ने हस्ताक्षर अभियान में की सहभागिता
नीमच 30 2023, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री किशन नारायणराव जावले एवं श्रीमतीजे.विजयारानी की उपस्थिति में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्टोरेट परिसर नीमच मेंअधिकारी-कर्मचारियों को आगामी 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदानकरने की शपथ दिलाई। प्रेक्षकगणों एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन तथा एसडीएम सुश्री नेहा मीना,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों नेमतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता करते हुए अपनेहस्ताक्षर किए। साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए रंग, बिरंगे गुब्बारें भी आकाश में छोडे।इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीवसाहू व अन्य जिला अधिकारी सहित कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों नेमतदान दिवस पर मतदान करने की सामुहिक शपथ ग्रहण की और मतदाता जागरूकता के लिएहस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की।
===============================
नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
नीमच 30 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 के लिए अलग-अलग श्रेणियाँ के लिए मीडिया संस्थानों से प्रस्ताव चाहे हैं। प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक(टेलीविजन मीडिया), इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो मीडिया), ऑनलाइन (इन्टरनेट, सोशल मीडिया),(आयोग द्वारा वर्ष 2023 के दौरान मतदाता शिक्षा और जागरूकता पर सर्वोत्तम अभियान केलिए नेशनल मीडिया अवार्ड दिया जाएगा। आयोग ने मीडिया संस्थानों से इसके लिये प्रस्तावआमंत्रित किये हैं।
जिले के सभी मीडिया संस्थानों को सूचित किया जा रहा है, कि वे अपना नामांकन और विशेष योगदान के विस्तृत विवरण के साथ प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को सीधेप्रस्तुत कर सकते है। सभी नामांकनों पर आयोग द्वारा ECI स्तर पर विधिवत गठित जूरी और समिति द्वारा विचार किया जाएगा। सभी प्रस्ताव अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2023 के पहले भारत निर्वाचन आयोग तक अवश्य पहुँच जाने चाहिए।नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 से संबंधित विस्तृत विवरण(मेमोरेण्डम)कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in और जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर अपलोड है।
===========================
जिले में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जावेगा
नीमच 30 अक्टूबर 2023, भारत सरकार के निर्देशानुसार आज 31 अक्टूबर 2023 को स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जावेगा।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज 31 अक्टूबर 2023 को शपथ ग्रहण समारोह काआयोजन किया जावेगा। एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने केलिए ‘’रन फार यूनिटी’’ एकता दौड का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त कार्यक्रमों के आयोजन में आदर्श आंचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
=================
– सुख आने पर अहंकार से बचे और दुख आने पर ज्यादा शोक नहीं करें, प्रवर्तक विजय मुनी,
नीमच 30 अक्टूबर 2023। मनुष्य जीवन में समभाव का अत्यधिक महत्व है।हम प्रत्येक परिस्थिति में समभाव में रहे ।जीवन में सुख के क्षण आने पर अहंकार से बचे तथा दुख आने पर ज्यादा शौक नहीं करें ।हंसी आने पर दूसरे का मजाक नहीं बनाए दूसरे के घर मकान दुकान की प्रशंसा करते समय विवेक रखें। ऐसा कर हम आप कई प्रकार के पाप कर्म जो हम अनजाने में कर बैठते हैं उससे बच सकते हैं।यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मोहिनी कर्म सबसे अधिक आत्मा में बाधक है ।अर्थात घर परिवार भौतिक साधनों के प्रति हमारा अहम हमें अपनी आत्मा के कल्याण की चिंता नहीं करने देता है और व्यक्ति मोह में ही फंसकर जीवन बर्बाद कर लेता है। हम अपनी आत्मा की नहीं बल्कि शरीर की चिंता करते हैं। हम परमात्मा या साधु संतों के दर्शन करने जाते हैं। जीवन में हम जितना संभव हो सके प्रतिदिन तपस्या उपवास करने चाहिए।पुण्य पुरुषार्थ के कर्म बिना चातुर्मास सफल नहीं होता है। व्यक्ति तपस्या के पुण्य पुरुषार्थ के लक्ष्य को साध लेता है उसका तीर निशाने पर लग सकता है।सीता स्वयंवर में राम जी ने सफलता अर्जित की थी क्योंकि उनके पुण्य प्रबल थे। पुण्य उदय से ही सद्गुरु मिलता है। महापुरुषों का जीवन संस्कार संसार के लिए प्रेरणादाई होता है।
बड़ी सादड़ी श्री संघ एवं समाज जनों ने दिलीप दक के नेतृत्व में बड़ी सादड़ी नगर आगमन की विनती की और आशीर्वाद ग्रहण किया। 1 से 14 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 8ः30 बजे उतराध्यन दिन सूत्र का वाचन होगा।सभी समय पर उपस्थित होकर का धर्म लाभ का पुण्य आशीर्वाद ग्रहण करें। तपस्या उपवास के साथ नवकार महामंत्र भक्तामर पाठ वाचन ,शांति जाप एवं तप की आराधना भी हुई।सभी समाजजन उत्साह के साथ भाग लेकर तपस्या के साथ अपना आत्म कल्याण का मार्ग प्राप्त कर रहे हैं।चतुर्विद संघ की उपस्थिति में चतुर्मास काल तपस्या साधना निरंतर प्रवाहित हो रही है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की।
धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा, अभिजीतमुनिजी म. सा., अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिला। चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया और संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धर्म सभा का संचालन भंवरलाल देशलहरा ने किया।
——————————
ज्ञान प्राप्ति के बाद भी दिल में चारित्र की भावना ना हो तो वह अज्ञानी,
पुस्तक बाजार आराधना भवन में आयोजित प्रवचन माला मेंआचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी ने समाज जनों को दिया मार्गदर्शन
नीमच 30 अक्टुम्बर 2023 (केबीसीन्युज)। ज्ञान उसी का सफल है जिसके मन में चारित्र धर्म की स्थापना हो गई है ज्ञान प्राप्ति के बाद भी जिसके दिल में चारित्र की भावना ना होती हो तो वह अज्ञानी होता है। चारित्र का दूसरा नाम संयम और दीक्षा ही है।
यह बात श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा ने कही। वे चातुर्मास के उपलक्ष्य में जाजू बिल्डिंग के समीप पुस्तक बाजार स्थित नवनिर्मित श्रीमती रेशम देवी अखें सिंह कोठारी आराधना भवनघ् में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने संयम को परिभाषित करते हुए कहा कि यदि आपने संयम लिया है तो उसका अर्थ जगत के सभी जीवो पर प्रेम बरसाना है। यही असली साधु जीवन है।हम किसी भी शुभ कार्य के आयोजन में लाखों रुपए खर्च करते हैं अपनों को बुलाते हैं लेकिन कभी जरूरतमंद को नहीं बुलाते हैं। हमारे मन में यह भावना होना चाहिए कि जिसे जरूरत है हम उसका भी भला कर सके। यदि प्रभु को देखकर भी दीक्षा का भाव मन में आ जाए तो वह प्रभु दीक्षा कहलाती है।इसमें दूसरे की आराधना को देखकर भी आनंद आता है और मन में भावना उत्पन्न होती है कि यदि दीक्षा का भाव, दीक्षा की भावना मन में आ जाए तो अच्छा होता है प्रभु की सभी चीजों से प्रेम करना चाहिए। मानव जन्मऔर जिन शासन मिलने के बाद भी यदि ज्ञान दर्शन चरित्र को आत्मसात नहीं किया तो यह जीवन बेकार होता है अनादि काल से संसार के क्रिया प्रभाव के कारण हम मोक्ष में नहीं जा सकते हैं ।कई बार साक्षात परमात्मा मिलते हैं लेकिन अनादि काल के अहंकार हमें मोक्ष की ओर नहीं जाने देते हैं। मोक्ष मार्ग के ज्ञान के बावजूद के मानव मोक्ष मार्ग पर नहीं जा पा रहा है तो यह चिंतन का विषय है। जहां आत्मा ने पराए को अपना माना तो वहां दुःख ही मिलेगा।संपत्ति परिवार मित्र को अपना माना तो भी वहां दुख ही मिलेगा। त्याग करेंगे तो सुख मिलेगा। मानव जीवन धर्म आचरण के कारण ही सफल होता है।संसार में एकमात्र धर्म तपस्या का मार्ग ही शांति देने वाला होता है। धर्म है वहां शांति रहती है जहां संसार है वहां दुख रहता है। ज्यादा दुख भी सुख का कारण बनता है।सिर्फ ज्ञान से ही मोक्ष नहीं मिलता है मोक्ष के साथ क्रिया का होना भी आवश्यक है ।ज्ञान क्रिया दोनों ही समन्वय स्थापित करें तभी धर्म फलिफुत हो सकता है।संसार की क्रिया के प्रति लगाव ही असंयम का कारण है।दीक्षा संयम का मार्ग है साधु हर पल सावधान रहता है ।संसारी हर पल लापरवाह रहता है। साधु यदि डंडा लेकर चले तो जीव मर भी जाए तो पाप नहीं लगता है क्योंकि वहां भाव अच्छे होते हैं।साधु जीवन के अलावा संसार में कहीं भी जाए तो वहां पाप कर्म बढ़ेंगे ही। संसार की अनुमोदना से संसार ही बढ़ता है । नहीं तो पाप कर्म बढ़ाते हैं पुण्य नहीं कभी-कभी हमारा कुछ लेना-देना नहीं होता है और हम संसार की अनुमोदना कर देते हैं लेकिन वह हमें दुःख ही देते हैं।श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी ने बताया कि धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की शिष्या श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिला। समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उपवास, एकासना, बियासना, आयम्बिल, तेला, आदि तपस्या के ठाठ लग रहे है।श्री भीडभांजन पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रवचन श्रृंखला में श्रावक -श्राविकाएं उपस्थित रहे। धर्मसभा में जावद ,जीरन, मनासा, नयागांव, जमुनिया,जावी, आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु भक्त सहभागी बने।धर्मसभा का संचालन सचिव मनीष कोठारी ने किया।
——————————
भादवामाता मंडल में श्री परिहार को मत एवं समर्थन के साथ ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद,
नीमच30 अक्टूबर 2023। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सब के प्रयास में विश्वास करती है । क्षेत्र की जनता ने तीन बार विधायक बनाकर भेजा तथा देश के सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति के रूप में डॉक्टर अब्दुल कलाम रामनाथ कोविंद द्रोपति मुर्मू को चुनने में उस मत का उपयोग किया । चौथी बार भाजपा ने उम्मीदवार बनाकर आपके बीच भेजा है तथा विजय संकल्प 2023 की यात्रा में आपका दिया हुआ वोट रुपया आशीर्वाद फिर से भाजपा को जीत दिलाएगा तथा मध्य प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी । भोपाल की चौपाल से करोड़ों रुपए लाकर फिर विकास करेंगे पहले भी सब तरफ सड़कों का जाल बिछाया है तथा जो काम शेष रह गए हैं उन्हें भी प्राथमिकता के साथ करेंगे । उक्त बात विधानसभा क्षेत्र नीमच के भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने भाजपा भादवा माता मंडल के ग्राम बरखेड़ा हाडा चंपी, अरनिया, काली कोटडी, रातडिया, डासिया, सकरानी रयत, केनपुरिया, मेलकी मेवाड़, अड़ मालिया,रामपुरिया सहित बिसलवास सोनीगरा में जनसंपर्क के दौरान कही।
श्री परिहार का कहना था कि देश की आजादी के बाद से कांग्रेस ने राम मंदिर का मामला अटकाए रखा, हिंदुओं के धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन कर दिया तथा आगामी 22 जनवरी को उसका उद्घाटन होगा कांग्रेस के राहुल बाबा रोजाना ताना देते थे कि भाजपा के लोग मंदिर नहीं बनाएंगे, तारीख भी नहीं बताएंगे । उनका कहना था कि राम मंदिर भी बन चुका है, तारीख भी बता दी है। राहुल बाबा सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी दर्शन करने जरूर जाना चाहिए ताकि संतोष मिल सके ।
सांवलिया सेठ के दरबार में माथा टेकेगे वीरेंद्र सिंह
ग्राम चंपी में युवा भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा भाजपा उम्मीदवार श्री परिहार का स्वागत किया तथा साथ ही घोषणा भी की श्री परिहार चौथी बार पुनःविजय होंगे तो इस खुशी में वे राजस्थान के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में पैदल पहुंचकर माथा टेकेंगे।
इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रभारी राकेश भारद्वाज, भादवा माता मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, राकेश पप्पू जैन, नवल कृष्ण, शुभम शर्मा, प्यार सिंह चुंडावत, अरविंद जायसवाल, महेंद्र सिंह शक्तावत, महेश गुर्जर, गुड्डू जाट, किरण शर्मा , उमा सिसोदिया, राजेंद्र सिंह चौहान , पदम सिंह, वीरेंद्र सिंह राठौड़, दिलीप चौहान, सतीश यादव,विनोद नायक, ईश्वर सिंह राठौड़ राजीव गरासिया मधु बापू बंटी यादव वासुदेव मेघवाल मनोहर सिंह सोलंकी तेज सिंह सिसोदिया प्रकाश नागदा ,परमानंद शर्मा दिलीप सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
……
——————————
भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार का आज का जनसंपर्क सिटी क्षेत्र में
नीमच 30 अक्टूबर 2023। नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार आज मंगलवार को शाम 4 बजे से दीनदयाल मंडल नीमच के विभिन्न 6नगरीय क्षेत्रों में भाजपा पदाधिकारीयों के साथ जनसंपर्क करेंगे। संपर्क अभियान में उनके साथ बड़ोदरा गुजरात के विधायक शैलेंद्र मेहता, पार्षद कंचन बहन राय,वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भारद्वाज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र भटनागर कुंवर करण सिंह परमल नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी गौरव चोपड़ा उपाध्यक्ष रंजन परमल, विजय बाफना, मनीष चौरसिया,सुनील कटारिया, विनीत सेठिया, रवि गोयल, दीनदयाल मंडल अध्यक्षयोगेश जैन महामंत्री दुर्गेश शर्मा, दारा सिंह यादव, महामंत्री महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहर सिंह जाट, किरण शर्मा वंदना खंडेलवाल आशा शर्मा, आदि वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी साथ रहेंगे। संपर्क अभियान में विधायक प्रत्याशी श्री परिहार शाम 4बजे वार्ड नंबर एक रावण रुंडी से पर का अभियान प्रारंभ होगा अभियान सिटी क्षेत्र के पिपली चौक चावला कॉलोनी कॉलेज रोड भगवानपुरा पहुंचकर शाम 7ः30 बजे नुक्कड़ सभा में परिवर्तित होगा।