मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ

शहनाई गार्डन से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन रैली के साथ भाजपा प्रत्याशी श्री डंग ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किया नामांकन दाखिल

******************

सीतामऊ। सोमवार को सुवासरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने भव्य रैली के रूप में हजारों कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन दाखिल किया।

नामांकन रैली में शहनाई गार्डन से प्रारंभ होकर सुवासरा चौराहा, तीतरोद दरवाजा मोड़ी माताजी, गणपति चोक, महावीर चौक, आजाद चौक, सदर बाजार, हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप चौराहे होते हुए अनुविभागीय कार्यालय पहुँची। हजारो कार्यकर्ताओ का हुजूम इस रैली को भव्यता प्रदान कर रहा था। रैली में कार्यकर्ताओं में अगल ही उत्साह दिखाई दे रहा था। डीजे की धुन व ढोल की थाप पर कार्यकर्ता झुमते नाचते दिखाई दिए।

रैली में महिला कार्यकर्ताओ ने भी पूरी सक्रियता के साथ रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रैली में विधानसभा प्रभारी एवं गुजरात के विधायक डीके स्वामी, विधानसभा के चुनाव के प्रभारी मदनलाल राठौर विधानसभा संयोजक विक्रम सिंह चौहान जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता प्रियंका गोस्वामी सहित विधानसभा के नगर परिषद के सभी नगर परिषद के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, भाजपा जनप्रतिनिधि सहीत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}