सामान्य प्रेक्षक श्री वामन ककड़े ने किया रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सीतामऊ का निरीक्षण किया

सीतामऊ / मंदसौर – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जिले की विधानसभाक्षेत्र सुवासरा एवं गरोठ के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ककड़े ने रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सीतामऊ का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन संबंधी चुनाव की तैयारियों का जायजालेते हुये सामान्य प्रेक्षक द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा दिये जा रहेनामांकन फार्म का अवलोकन, नामनिर्देशन पत्र प्राप्ति स्थल एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करनेसंबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसरकार्यालय की शिकायत शाखा, अनुमति शाखा का भी अवलोकन कर भारत निर्वाचन आयोग केनियमों व निर्देशों के अनुरूप बेहतर कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों कोदिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध में जानकारी दी औरआवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
===================