कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के को नामांकन पत्र किया जमा

*************
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने 30 अक्टुबर 2023 सोमवार अपने कार्यकर्ताओ के साथ रेली निकालकर अंतिम दिवस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में रिटर्निग ऑफिसर सुश्री शिवानी गर्ग को नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल के दौरान प्रत्याशी राकेश पाटीदार के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री भुनेश्वर सिंह चौहान दीपाखेड़ा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष फौजी जगदीश धनगर प्रदेश महा सचिव कर्मवीर सिंह भाटी मोजूद थे।
कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने जबरिया हनुमान मंदिर बस स्टैंड पर सभा में कार्यक्रताओं को संबोधित किया गया तत्पश्यात बस स्टैंड से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रैली के माध्यम से प्रारंभ होकर लदूना चोराहा मंदसौर रोड़ होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची जहा पर एसडीएम शिवानी गर्ग रिटर्निंग अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया नमकान जमा के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के साथ हाजरो की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं बस स्टैंड पर मंचासीन सभी वरिष्ठ की मौजूदगी रही।
वहीं सीतामऊ पंच कचोलिया तेली समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राठौर के नेतृत्व में लदूना चोराहा पर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार का तिलक लगाकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया स्वागत में मांगीलाल राठौर अंगुरबाला राठौर विष्णु राठौर लखन राठौर वैभव राठौर ओम प्रकाश राठौर नाहरगढ़ नवीन राठौर बद्रीलाल राठौर राजेश राठौर वर्दीचंद राठौर बंशीलाल राठौर सुनील राठौर आदि ने स्वागत किया।