युवा नेता कर्मवीर सिंह भाटी हल्दुनी को कांग्रेस पार्टी संगठन से प्रदेश महासचिव बनाया , कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया आभार

////////////////////////////////
मंदसौर विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन के विस्तारित कारण में कुशल नेतृत्व युवा नेता के साथ-साथ आम जनता में सीधे पकड़ रखने वाले श्री कर्मवीर सिंह भाटी हल्द्वुनी को उनकी कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस कमेटी कि प्रदेश ईकाई में प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया। श्री भाटी के समर्थकों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया
युवा नेता श्री कर्मवीर सिंह भाटी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूँगा दुनिया के सबसे बड़े संगठन का प्रदेश महासचिव मुझे बनाया गया इसके लिए में आदरणीय कमलनाथ का आभारी हूँ। यह मेरा सौभाग्य है। प्रदेश के आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हो रहे विधानसभा चुनाव के महाकुंभ का हिस्सा बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। एक आम कार्यकर्ता के रूप में पार्टी परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी के सभी बड़ों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से राष्ट्र, विचार और संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
मेरे जैसे लाखों युवा जो प्रदेश में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और कुशासन से परेशान है, वो राज्य में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए कटिबद्ध है ।