लायंस क्लब गरोठ का पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया

***********************
गरोठ। लायंस क्लब गरोठ का पदस्थापना समारोह गिरिराज पैलेस में आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत पूर्व प्रांतपाल MjF लायन अनिल जी नाहर पदस्थापना अधिकारी एवं मुख्य अतिथि , रीजन चेयरमैन लायन विजय पलोड़, जोन चेयरमैन लायन हस्तीमल जैन क्षेत्र 1, जोन चेयरमैन लायन कविता मिंडा , क्षेत्र 2, संभागीय सचिव लायन मनोज मित्तल ,लायन नरेश पाटनी,लायन जितेंद्र मित्तल जीएमटी कॉर्डिनेटर, लायन राजेश शर्मा, जी ई टी कोऑर्डिनेटर, लायन नितिन शुक्ला,संभागीय अध्यक्ष संभाग 10,लायन गायत्री चौधरी, कैबिनेट सदस्य, सत्र 22- 23 की अध्यक्ष लायन चंद्रेश भट्ट व सचिव पद्मा रत्नावत की उपस्थिति में “नया सवेरा नई उम्मीद” के साथ कार्य करने को आतुर 23-24 की नई टीम नवीन अध्यक्ष लायन भावना भट्ट, सचिव वंदना नाहटा सहित समस्त कार्यकारिणी को शपथ पदस्थापना अधिकारी द्वारा शपथ दिलवा कर कार्य प्रभार सौंपा गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के साथ उदयपुर मंदसौर से पधारे सभी अतिथियों , लायन सदस्यों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधि करते हुए पौधे रोपण किए गए कार्यक्रम का संचालन लायन मंजू चौधरी द्वारा किया गया आभार सचिव वंदना नाहटा द्वारा माना गया लायन मंजू चौधरी द्वारा 2021-22 के अध्यक्ष कार्यकाल के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया ,लायन प्रियंका नाहटा प्रथम उपाध्यक्ष , मीना पंजाबी द्वितीय उपाध्यक्ष पद के लिए चुनी गई अर्शी लालवानी ,रानी अग्रवाल ,सीमा अग्रवाल ,ज्योति चौधरी , आदि लायन सदस्य मौजूद रहे।