कर्मचारी संघमंदसौर जिलासीतामऊ

अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

*****************

सीतामऊ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन राधा की बावड़ी सीतामऊ (छोटी काशी) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ के रिटायर्ड आई.जी. श्री एस.के. शर्मा उपस्थित थे। साथ ही अतिथि के रूप में विहिप के नारायणसिंह सिसोदिया, सत्संग प्रमुख शंकरसिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य पूर्व सैनिक जगदीश धनगर, सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति भी मंचासीन थे।

बीएसएफ के रिटायर्ड आई.जी. श्री एस.के. शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमेशा अनुशासित एवं संगठित रहते हुए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए। जिस तरह हम फौज में अपने कैंप व आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखते है इसी तरह हम यहां भी अपने गली मोहल्लों और शहर को स्वच्छ रखें ताकि स्वच्छ भारत अभियान को बल मिले। आपने कहा कि मैं बीएसएफ से रिटायर्ड हूॅ फिर भी इस प्रोग्राम में सैनिक साथियों ने मुझे आमंत्रित किया है जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूॅ।

सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय प्रतिनिधि सी.पी.सिंह द्वारा पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाएं व बच्चों की स्कॉलरशिप व अन्य समस्याओं के समाधान के उपाय बताये। जिला पंचायत सदस्य पूर्व सैनिक जगदीश धनगर एवं सरपंच पूर्व सैनिक तंवरसिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व सैनिक को हर क्षेत्र में अपना परचम लहराना होगा तथा प्रदर्शन दिखाना होगा। अन्य वक्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिये सुझाव दिये।

प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस दौरान विजय कछावा व ऋषिराज गुर्जर द्वारा पूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन सबमिट करवाया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

इस अवसर पर जिला संगठन संरक्षक रतनसिंह शक्तावत, आर.एस. जांगीड़, महावीर प्रसाद, संगठन जिलाध्यक्ष मुकेश गुर्जर सहित मंदसौर, दलौदा, सीतामऊ, सुवासरा, भानपुरा, गरोठ, गांधीसागर सहित अन्य क्षेत्रों के करीब 120 सैनिक व पूर्व सैनिक मौजूद रहे। संचालन सीतामऊ तहसील प्रभारी महेन्द्र जोशी ने किया। आभार जिला संगठन सचिव भगवतसिंह सिसौदिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}