चुरहट पुलिस ने साड़ी, चप्पल, ब्लाउज, बहरी ने सोना, चांदी तो अमिलिया ने 3.50 लाख रुपए नकदी पकड़ी

/////////////////////////////////
आचार संहिता लागू है विधानसभा चुनाव के चलते जिले मे पुलिस की सख्ती।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में आचार संहिता लागू है।जिसके चलते पुलिस सख्ती से चेकिंग कर रही है।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले मे एफएसटी व एसएसटी व पुलिस टीमों की ओर से संयुक्त रुप से अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए निरंतर निगरानी रखी जा रही हैं। एसपी व कलेक्टर स्वयं चेक पोस्टो का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रमुख सड़कों पर बनाए गए चेक पोस्टो पर लगातार बड़ी मात्रा में सोनां, चादी, कपड़े, जूते, जैकेट सहित नकदी पकड़ी जा रही है। सभी राजनैतिक दलो के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा भी नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही चुनावी प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे मे मतदाताओं को लुभाने सामग्रियां भी वितरित की जा रही थी, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी मे आता है। वही चुरहट पुलिस ने बीते दिनो ग्राम अकौरी के बैगान मुहल्ले मे साड़ी, गर्म कपड़े व जूते-चप्पल मतदाताओं को बांटे जा रहे थे, जहां चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सामग्री को जब्त करते हुए कार्यवाही की है। बताया गया कि
स्विप्ट कार मे साड़ी, चप्पल, जैकेट, ब्लाउज पकड़ाई-
चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम अकौरी के बैगान मुहल्ले में साड़ी, गर्म कपड़े व जूते-चप्पल मतदाताओं को बांटे जा रहे थे। सूचना पर चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त सामग्री जब्त कर ली गई है।बताया गया कि ग्राम अकौरी के बैगान मुहल्ले में 25 अक्टूबर को कार क्रमांक एमपी 53 सीए 5130 से जाकर एक व्यक्ति द्वारा लोगों को साड़ी, ब्लाउज, गर्म कपड़े व जूते-चप्पल बांटे जाने की सूचना चुरहट पुलिस को प्राप्त हुई। मौके पर पुलिस बल भेजा गया, जहां नगर परिषद चुरहट के वार्ड क्रमांक-3 निवासी कार चालक मोह.द्वालम पिता इस्माइल (49) मौजूद मिला। कार के अंदर 45 नग साड़ियां, 19 ब्लाउज के पीस,148 नग सामान्य प्लास्टिक की लेडीज व जेंस चप्पलें तथा 16 नग जैकेट कीमती एक लाख रुपये पाया गया, वही 9 लाख रुपए कीमत की स्विप्ट डिजायर कार जब्त की गई हैं।