भाजपा प्रत्याशी ने कयामपुर मंडल में किया जनसंपर्क

सुवासरा- मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग लगातार गांव- गांव पहुंचकर मतदाताओं से मिलते हुए एवं संबोधित करते हुए जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं , जनता जनार्दन द्वारा भी भरपूर आशीर्वाद के साथ फलों से तोलकर स्वागत किया जा रहा है
विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जनसंपर्क एवं मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करने के क्रम मे ग्राम रहीमगढ़, चायखेडी, खेताखेड़ा, चिमनगढ़, बोरखेड़ी जागीर आदि गांव में मतदाताओं से हरदीप सिंह डंक ने आशीर्वाद प्राप्त किया , उल्लेखनीय यह भी की हरदीप सिंह डंग के कार्यकाल में कयामपुर में करोड़ों रुपए की सिंचाई परियोजना की सौगात मिली है , वहीं नाहरगढ़ को नगर परिषद का दर्जा मिल पाया है
इस अवसर पर हरदीप सिंह के साथ आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले बालूसिह तरनोद , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार भी मौजूद रहे