
*********************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
भारतीय जनता पार्टी ने अब प्रत्येक मंडल पर चुनाव कार्यालय खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में आज ताल नगर मैं आलोट जावरा मार्ग पर भाजपा मंडल ताल का चुनाव कार्यालय खोला गया है।चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कान सिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओपेंद्र सिंह यादव, जिला महामंत्री बंटी पितलिया, विधानसभा सह प्रभारी मनोज ऊंटवाल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार , मंडल अध्यक्ष विशाल कला, भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही विधानसभा सहप्रभारी मनोज ऊंटवाल ने कहा कि हमें सबको एकजुट होकर भाजपा को विजय दिलाना है। जिसको लेकर हम संकल्प बद्ध हैं।आने वाली 17 नवंबर को अपने मत का राष्ट्र हित में मतदान कर भाजपा को विजय दिलाना है, मंच से बंटी पितलिया, कान सिंह चौहान, राजेश परमार आदि ने संबंधित किया।