नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 अक्‍टूबर 2023

////////////////////////////////////

ईव्हीएम.व्हीव्हीपीएटी मशीनों के रेण्‍डमाईजेशन एवं कमीशनिंग संबंधी प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 28 अक्‍टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत विधान सभावार ईव्हीएम. व्हीव्हीपीएटी मशीनों के कमीशनिंग कार्य के पूर्व प्रशिक्षण शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमचके सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, आरओ,एआरओ, सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में कमीशनिंग की तैयारी, मशीनों को मतदान केन्द्रवार जमाने, कमीशनिंग मेंउपयोग होने वाली सामग्री की उपलब्धता, कमीशनिंग दल की बैठक व्यवस्था, मतदान पत्रों पररिटर्निंग आफीसरों हस्ताक्षर, आवश्यक सहायक सामग्री, मतदान यूनिट की तैयारी, विधान सभावारउम्मीदवारों की संख्या, नई बैटरी, पेपररोल लगाने, सिम्बल लोडिंग, नियंत्रण यूनिट की तैयारीदिखावटी मतदान से संबंधित पीपीटी के माध्‍यम से विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षणएनएलएमटी डॉ.राजेश पाटीदार एवं एसएलएमटी श्री मनोज जैन ने दिया। यह प्रशिक्षणकमिशनिंग कार्य में लगे दलों के प्रभारी, सदस्यों व सेक्टर अधिकारियों को प्रदान किया गया।इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहूएवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

==================

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग वाहन रैली आयोजित

नीमच 28 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जनपद पंचायत मनासा द्वारामतदाता जागरूकता अभियान के तहत मनासा नगर में एक दिव्यांग वाहन रैली आयोजित कीगई। रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्रीअरविंद डामोर, तहसीलदार, श्रीबी.के.मकवाना, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री के.एल.सूर्यवंशी मनासा जनपद स्टाफ एवंदिव्‍यागजनों ने भाग लिया।

==================

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम

नीमच 28 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिएनीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर1950 और दूरभाष नम्‍बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों परदर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।

===========================

मनासा तहसील स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम

नीमच, 28 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत सूचनाओं के आदानप्रदान के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्‍तरीय कंट्रोलरूम, तहसील कार्यालय मनासा में स्‍थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्‍ट्रोल रूम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वरश्री नवीन छलोत्रे है।

=====================

जावद तहसील स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम

नीमच,28 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत सूचनाओं के आदानप्रदान के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-230 जावद में तहसील स्‍तरीय कंट्रोलरूम, तहसील कार्यालय जावद में स्‍थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07420-232241 है।कन्‍ट्रोल रूम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार जावदश्रीमती सलोनी पटवा को नियुक्‍त किया गया है।

========================

प्रेक्षक श्री जावले एवं श्रीमती जे.विजया रानी का आज नीमच आगमन

नीमच 28 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग व्‍दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहतभारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्‍त किया है। विधानसभा क्षेत्र-228 मनासा एवं 229 नीमच के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी श्रीकिशनराव जावले एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 230 जावद के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा की2013 बैच की वरिष्‍ठ अधिकारी श्रीमती जे.विजया रानी को जनरल आब्‍जर्वर नियुक्‍त कियागया है।
इसके साथ ही भारतीय राजस्‍व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री बाला कृष्‍णन एस.को विधानसभा क्षेत्र-229 नीमच व 230-जावद के लिए व्‍यय प्रेक्षक एवं भारतीय राजस्‍व सेवावर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री अरूण कुमार को विधानसभा क्षेत्र 228 मनासा के लिए व्‍ययप्रेक्षक नियुक्‍त किया गया है। प्रेक्षकगणों का आज 29 अक्‍टूबर2023 को नीमच जिले मेंआगमन हो रहा है।

=======================

रैलियों एवं सभाओं की अनुमति के लिए ऑनलाइन किये जा सकेंगे आवेदन

नीमच 28 अक्टूबर 2023,विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को सभाके लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकालने, लाउडस्पीकर, वाहन एवं हेलीपैड के लिये अनुमतिलेने अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। वे इन अनुमतियों केलिये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लियेराजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को पहले ’’आओ पहले पाओ’’ की सुविधा दी है। इसके तहत जोपहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर तयसमय के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हेंअनुमति दी जायेगी। विधानसभा चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आमसभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान भीऑनलाइन किया जायेगा।

=======================

दिव्यांगजनो द्वारा मनासा में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

नीमच 28 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओश्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनासा से दिव्यांगजनो द्वारा मतदाता जागरूकताअभियान के अंतर्गत नगर मनासा में विशाल रैली आयोजित की गई। रैली को तहसीलदारमनासा श्री बालकृष्ण मकवाना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर परिषद के वाहनपर आगे आगे मतदाता जागरूकता के गीत चल रहे थे और सभी वाहनधारि‍यो के पास नारेलिखी हुई तखतिया थी। नगर मनासा के प्रत्येक चैराहे से गुजरते हुए दिव्यांग जनो द्वारा नारेलगाये गये। रैली जनपद पंचायत मनासा से प्रारंभ होकर तहसील मनासा, कारगिल चैराहा, बसस्टेण्ड से होते हुए जूना साथ मोहल्ला, इमली बाग, उषागंज, सोमनाथ मंदिर, रामपुरानाका,मन्दसौर नाका होते हुए वापस जनपद पर समाप्त हुई। जहां पर सभी को मतदाता जागरूकताकी शपथ दिलाई गई।

======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}