मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 अक्‍टूबर 2023

///////////////////////////////////////////

किसान का बेटा ट्रैक्टर के नीचे आया , मौत

शामगढ़- थाना अंतर्गत चंदवासा चौकी के ग्राम गरढा का मामला , खेत में ट्रैक्टर द्वारा हकाई हुईं और खेत के मालिक किसान का 25 वर्षीय बेटा खेत से ट्रेक्टर से वापसी आते समय रास्ते में उछलकर ट्रैक्टर के नीचे आया , मौत , शामगढ़ पुलिस ने किया ट्रैक्टर ड्राइवर पर मामला दर्ज

=======================

जल जीवन मिशन के कार्यों का कार्यवाही विवरण का पालन अक्षरशः किया जाए : कलेक्टर

जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 28 अक्टूबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन केकार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देतेहुए कहा कि बैठक के पालन प्रतिवेदन का पालन किया जाए। अगर कोई ठेकेदार ठीक से कार्य नहीं कर रहा हैतो, उसे ब्लैकलिस्टेड करें तथा एफआईआर दर्ज करें। गांव में किए जा रहे कार्यों के वीडियो को देखे। उसकापरीक्षण करवाए। उसके पश्चात जनपद पंचायत को सुपुर्द करें। कोई भी काम अधूरा ना छोड़े। पूर्ण करने केपश्चात ही सुपुर्द करें। इस कार्य के लिए दो से तीन लोगों की टीम बनाएं। जो की जांच करेगी। इन कार्यों की 17नवंबर के पश्चात पुनः समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों में कहाँ-कहाँ पर बोरिंग के साथ विद्युतकनेक्शन प्रदान किया गया। उसकी सूची प्रदान करें। जहां पर काम किया गया है, वहां पर चीजे फंक्शनलदिखना चाहिए।

=====================

बीएलओ से जानकारी नहीं मिल रही तो करें पीठासीन अधिकारी को फोन करें

7 बजे तक पूर्ण हो मॉक पोल की प्रक्रिया वेब कास्टिंग एवं कम्युनिकेशन प्लान के लिए प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर 28 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान के दिन सामग्री वितरण के दौरानवेब कास्टिंग एवं कम्युनिकेशन प्लान की तैयारियों के संबंध में वेब कास्टिंग एवं कम्युनिकेशन प्लान केसे कामकरेगा इस संबंध में कर्मचारियों को प्रशिक्षण सुशासन भवन स्थित सभागृह में दिया गया। प्रशिक्षण लोक सेवा प्रबंधक श्री वैभव बैरागी एवं एनआईसी से श्री दशपुत्रें द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गयाकि मतदान के दौरान यह कम्युनिकेशन प्लान की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस कार्य में लगे सभीकर्मचारियों को बहुत ही सतर्कता से काम करने की जरूरत होती है। इस संबंध सभी जानकारी बीएलओ के माध्यमसे प्राप्त होगी। अगर बीएलओ जानकारी देने में असमर्थ होता है, तो ऐसी स्थिति में पीठासीन अधिकारी को कॉलकिया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल 7 बजे तक पूर्ण हो। इसकी रिपोर्ट तुरंत भेजें। मतदान के दिनप्रत्येक घंटे में रिपोर्ट भेजने रहेगी। इसके लिए रिपोर्ट का फॉर्मेट भी तैयार करें। मतदान के दिन पोलिंग पार्टी समयपर मतदान केंद्र पर पहुंची या नहीं। नहीं पहुंचने का कारण भी रिपोर्ट में बताना होगा। साथ ही मतदान केंद्र परक्या-क्या व्यवस्थाएं है एवं क्या-क्या व्यवस्थाएं नहीं है। मतदान केंद्र पर क्या समस्याएं चल रही है। वह भीरिपोर्ट में बताना होगा। मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाओं को देखना होगा। मतदान केंद्र पर किसी भी तरहकी समस्या हो उसको तुरंत रिपोर्ट में दर्ज करें। इस कार्य के लिए सभी से आपस में समन्वय रखना बहुत जरूरी है।
सेक्टर अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर से लगातार संपर्क में रहे। सभी लोग प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करें। इसके साथही रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कम्युनिकेशन प्लान में लगे कर्मचारी जिला स्तरपर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सामग्री वितरण के समय मास्टर ट्रेनर एवं मतदान दल से समन्वय बनाये रखें । किसी भी तरह की जानकारी अन्य व्यक्ति को फॉरवर्ड न करें ।

======================

ईपीक कार्ड के साथ सेल्‍फी लेकर किया जा रहा हैं मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 28 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशनएवं स्‍वीप नोडल श्री कुमार सत्‍यम के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता का अभियान पूर्णत: जारी हैंआगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु नये मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने की जिज्ञासाओं केसाथ वे अपने नये वे अपने नये ईपीक कार्ड के साथ सेल्‍फी लेकर मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग कियेजाने हेतु जागरूक कर रहें हैं ।

==========================

तख्तियों के माध्‍यम से मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक

मंदसौर 28 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशनमें जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्‍न गतिविधियॉं आयोजित हो रही हैं। जिले में मतदाताओं कोतख्तियों के माध्‍यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा हैं साथ ही उन्‍हें दूसरों कोमतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता की शपथ ''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र मेंअपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा कोबनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मेंअपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करनेका प्रयास किया जा रहा है।

==================

जिला सलाहकार समिति की बैठक 30 अक्‍टूबर को

मंदसौर 28 अक्‍टूबर 23/ मुख्‍य चिकित्‍या एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया किपीसीपीएनडीटी एक्‍ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 30 अक्‍टूबरको सायं 3 बजे कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍या एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर मिटींग हाल में आयोजित की गईहै।

===================

ऑनलाइन नामांकन और अनुमति ले सकेंगे उम्मीदवार

मंदसौर 28 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नामांकन भरने केसाथ ही रैली, बैठक, अस्थाई कार्यालय सहित अन्य अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है।इसके लिए अभ्यर्थियों को सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। सुविधा पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थीऑनलाइन जमानत राशि भी जमा कर सकते हैं।

===================

निर्वाचन व्यय में नामांकन के पहले तैयार प्रचार सामग्री का खर्च भी जुड़ेगा

मंदसौर 28 अक्टूबर 23/ विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने अपनी प्रचारसामग्री नामांकन की तिथि से पहले से तैयार की हुई, उन्हें उसका खर्च भी निर्वाचन व्यय में जोड़ना होगा।अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय लेखों के रजिस्टर का रखरखाव करते समय उन सभी खर्च के लिए भी उत्तरदायीहोगा, जो उसने पूर्व में सामग्री तैयार करने में व्यय की है तथा जिसका वास्तविक उपयोग वह नामांकन अवधिसमाप्त होने पर करता है।

====================

प्रमाणीकरण समय सीमा

मंदसौर 28 अक्टूबर 23/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम सेकम 3 दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगावहीं दूसरी तरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण केकम से कम 7 दिन पूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यहराजनीतिक दल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं कियागया है तथा यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृतया खरीदा गया नहीं है साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादितहोने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी ।

=========================

अभ्यर्थी सहित 5 व्यक्ति को ही आरओ कक्ष में प्रवेश करने की रहेगी अनुमति

मंदसौर 28 अक्टूबर 23/ नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति ही रिटर्निंग आफिसर(आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। केवल तीन वाहनों को ही 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दीजाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजेके उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियोंको नामांकन के समय सभी सुसंगत एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी,शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है जहां से वह चुनावलड़ रहा है तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली सेसंबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी। एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकनपत्र दाखिल कर सकता है। इनको एक साथ अथवा पृथक से दाखिल किया जा सकता है। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्रॉफी भी कराई जाएगी।

=====================

टोल फ्री नम्‍बर पर अवैध मदिरा की दे जानकारी

मंदसौर 28 अक्‍टूबर 23/ अपर आबकारी आयुक्‍त राज्‍य स्‍तरीय उडनदस्‍ता म.प्र. भोपाल केनिर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्‍त जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण, करने वाले व्‍यक्तियों केसंबंध में यदि किसी व्‍यक्ति को कोई सूचना देनी हो तो कार्यालय अपर आबकारी आयुक्‍त राज्‍य स्‍तरीयउडनदस्‍ता भोपाल के टोल फ्री नं. 1800-233-7833 या दूरभाष नं 0755- 2578687 पर जानकारी देसकते है। जानकारी देने वाले का नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा।जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

==================

टोल फ्री नम्‍बर 1950/ 07422-235440, 235425 पर सकते है सम्‍पर्क
मंदसौर 28 अक्‍टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्थारहेगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्‍तरीय कंट्रोलरूम स्‍थापित किया गया है। जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर 1950 और दूरभाष नम्‍बर07422-235440, 235425 है। मंदसौर कंट्रोल रूम नं. 07422-464313 मल्‍हारगढ़ कंट्रोल रूम नं.07424-248579, सुवासरा कंट्रोल रूम नं. 07426-222093, गरोठ कंट्रोल रूम नं. 07425-238092 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटेकार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे को बनाया गया है।

==========================

अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु आवेदन 29 अक्टूबर तक करें
मंदसौर 28 अक्‍टूबर 23/ जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं के आतिशबाजी लायसेंस हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा करने की सुविधा प्रारंभ की गई है। दीपावली त्यौहार केअवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए 29 अक्‍टूबर 2023 तक ऑनलाईन http://services.mp.gov.in पर 500 रूपये का चालान जमा कर आवेदन कर सकते है। जिले में दीपावलीपर्व के दौरान आतिशबाजी के विक्रय के लिए अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29अक्टूबर निर्धारित की गई है। आतिशबाजी अनुज्ञप्तियों 15 दिवस की अवधि 1 नवंबर से 15 नवंबर 2023तक के लिए प्रदाय की जावेगी।

===========================

मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं

मंदसौर 28 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपनेमताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमास्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।

========================

लायंस डायनेमिक द्वारा आयोजित ‘निःसंतानता परामर्श शिविर’ का 25 मरीजों ने लिया लाभ


मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक के तत्वावधान में सनफ्लावर इनफर्टिलिटी एण्ड आईवीएफ सेंटर अहमदाबाद द्वारा चेलावत मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल में 28 अक्टूबर शनिवार को ‘निःसंतानता परामर्श शिविर’ का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 25 मरीजों को परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि लायंस क्लब डायनेमिक इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति जनचेतना फैलाने का कार्य कर रहा है। आपने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी और सही खान पान न होने के कारण निःसंतानता की समस्या बहुत अधिक हो गई है। कुछ लोगों को आईवीएफ की जरुरत पड़ती है लेकिन बहुत से लोगों को सही परामर्श मिलने से ही इस समस्या से निजाद मिल जाती है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर क्लब की चित्रा मण्डलोई, मनीषा मण्डवारिया, सुषमा नाहटा, नीलम जैसवानी भी उपस्थित रही। संचालन चित्रा मण्डलोई ने किया व आभार मनीषा मण्डवारिया ने माना।

==========================

अवैध रूप से डोडाचूरा का परिवहन करने वाले आरोपियों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 लाख रू जुर्माना

मंदसौर।  विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपीगण 01) धर्मेन्द्रसिंह पिता रोडसिंह सोनगरा उम्र 32साल नि0ग्रा0 राणाखेडा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर 02) लालसिंह पिता सामंतसिंह राठौर उम्र 50साल नि0ग्रा0 साखतली थाना सीतामउ जिला मंदसौर 03) राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र बालूराम निनामा उम्र 22साल नि0ग्रा0 लसुडियाईला थाना भावगढ जिला मंदसौर को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1-1 लाख रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 29.02.2016 को थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर प्रकोष्ठ मंदसौर में मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी धर्मेन्द्र राजपूत, लालसिंह राठौर एवं राजेन्द्र उर्फ राजू अवैध डोडाचूरा लेकर ग्राम कमालपुरा रोड, गिटटी मषीन के सामने किसी बाहरी तस्कर को देने के लिए खडे हैं उनके पास काले रंग की प्लेटिना मोटरसाईकिल यदि तुरंत दबिष दी जाए तो सफलता मिल सकती अन्यथा वे निकल सकते हैं। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु मय फोर्स के थाने से रवाना होकर कमालपुरा रोड गिटटी मषीन के सामने पंहुचे तो वहां मुखबिर सूचना के मुताबिक हुलिए के 3 व्यक्ति 4 प्लास्टिक के कट्टे जिनमें कुछ भरा हुआ था पर बैठे मिले थे उनके पास ही प्लेटिना मोटरसाईकिल खडी थी। उनके पास जाकर नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्रसिंह दूसरे ने लालसिंह व तीसरे ने राजेन्द्र उर्फ राजू बताया था। मौके पर ही निरीक्षक ए.एस. भाबर द्वारा उक्त आरोपीगण को मुखबिर सूचना से अवगत कराया और तलाषी लेने की बात कही। आरोपीगण के कब्जे के सफेद मटमैले 4 प्लास्टिक के कट्टो की तलाषी ली थी जिनमे डोडाचूरा भरा हुआ मिला। उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का तौल इलैक्ट्रªॉनिक तराजू बांट से किया गया तो प्रत्येक कट्टे में 26 किलो चारों कट्टो में कुल बजन 104 किलोग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। आरोपीगण के पास डोडाचूरा रखने बाबत लायसेंस नही होने से आरोपीगण का कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस के तहत दंडनीय होने से उन्हे गिरफतार कर मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।  प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।

===========================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई, सात संस्थानों से लिये सेम्पल
जांच हेतु जायेंगे राज्य खाद्य प्रयोगशाला
मंदसौर। आमजनों को अच्छे से अच्छी एवं शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इस हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन लगतार कार्यवाही कर रहा है। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार विगत दो दिवस एवं 28 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मंदसौर केसात संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 28 अक्टूबर एवं इसके पूर्व दो दिवस तक की कार्यवाही और निरीक्षण के दौरान मंदसौर के महावीर मावा भंडार से मावा के दो नमूने, बिकानेर स्वीट्स से काजु कतली, हीरामणी स्वीट्स, गुजराती डेयरी से मावा, वैष्णव नमकीन भंडार से सेंव, श्री जैन नमकीन से सेंव एवं तेल, श्री शिव टेªडर्स दलौदा से गुलाब जामुन मिक्स, राज टेªडर्स दलौदा सोयाबीन तेल का नमुना लिया गया।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आगामी दीपावली के त्यौहार के समय में आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

=================

29 अक्टूबर को नाहरसिंह माता मंदिर पर गरबा रास व महाआरती का आयोजन
5 क्विंटल खीर की महाप्रसादी का होगा वितरण

मन्दसौर। शारदीय पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री नाहरसिंह माता मंदिर जनकूपुरा में अपने 45 वे वर्ष में ‘‘नाहरसिंह-माता-मंदिर-निर्माण-समिति द्वारा 29 अक्टूबर, रविवार को शाम 7 बजे से एक दिवसीय गरबा रास ‘‘किशोर-म्यूजिकल-ग्रुप’’ के माध्यम से किया जायेगा और रात्रि 12 बजे नाहरसिंह-माता की महाआरती के पश्चात 5 क्विंटल साबूदाने की दिव्य-खीर की महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा । श्री नाहरसिंहमाता-मंदिर-निर्माण-समिति  के माता भक्त अनूप माहेश्वरी, बालाराम बांके आदि ने सभी भक्तों से परिवार व् इष्ट मित्रों सहित पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

=================

श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ ने तपस्वियों का बहुमान किया

मन्दसौर। शनिवार को साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में लगभग 200 तपस्वियों का बहुमान किया गया। 30 से अधिक आयम्बिल करने वाले 50 श्रावक श्राविकाओं व 36, 54 व 108 नव्वाणु यात्रा करने वाले लगभग 150 श्रावक श्राविकाओं का श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ  ने बहुमान किया। सभी तपस्वियों को श्रीसंघ की ओर से निश्चित राशि का लिफाफा व आकर्षक गिफ्ट प्रदान किया गया। चातुर्मास काल में रूपचांद आराधना भवन में विराजित साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से कई तपस्याएं हुइ है। चातुर्मास के के चार माह की अवधि में जिन-जिन तपस्वियों ने आयम्बिल व नवाणु यात्रा के कठिन तप किये  उन सभी तपस्वियों को एक साथ एक ही जगह पर श्रीसंघ ने साध्वी श्री अर्हताश्रीजी की पावन उपस्थिति में बहुमान किया। श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप उांगी, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, सचिव संदीप धींग, ट्रस्टी प्रमोद जैन (नपा), चातुर्मास समिति अध्यक्ष राकेश जैन व श्रीसंघ से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों ने तपस्वियों का बहुमान किया।
औलीजी की तपस्या हुई पूर्ण-  साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा से 20 से 28 अक्टूबर तक नवपद की औलीजी की तपस्या का आयोजन रूपचांद आराधना भवन में हुआ। आसोद सुदी छठ से आसौद सुदी पूर्णिमा तक जावरा निवासी मोहनलाल नीतिनकुमार आदित्य कुमार भण्डारी  परिवार की ओर से मंदसौर के श्रावक श्राविकाओं को नवपद की औलीजी की तपस्या कराई गई। जिसमें 45 श्रावक श्राविकाओं ने तप किया। आज 29 अक्टूबर को प्रातः 7 से 9 बजे तक रूपचांद आराधना भवन में इन सभी तपस्वियों का पारणा होगा।
फोटो संलग्न-
————-
जीवन में तप – तपस्या का महत्व समझे, तप से रोग मिटते है- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। जैन धर्म के आगमों में तप तपस्या का महत्व बताया है। जैन आगम भगवती सूत्र में 10 प्रकार के तप बताये है जिनको करने से मनुष्य के कर्मों की निर्जरा होती है तथा आत्मा शुद्ध होती है। शरीर निरोगी होता है और पाप कर्म का प्रभाव कम होता है। श्रीपाल मैना सुंदरी के वृतांत को देखे तो पाएंगे कि नवपद की औलीजी की तपस्या के प्रभाव के कारण श्रीपाल का कुष्ठ रोग समाप्त हो गया था।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा.ने शनिवार को नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने कहा कि जैन आगमों में कई प्रकार के तप बताये गये है। तप मानव जीवन में महत्वपूर्ण हो सके है। तप से कर्मों का खपाया जा सकता है जैसे अशुद्ध सोने को शुद्ध बनाना है तो उसे अग्नि में तपना जरूरी है। उसी प्रकार मानव की आत्मा की शुद्धि के लिये तप रूपी अग्नि में शुद्ध होना पड़ेगा। जैन आगमों में नवकारसी, चौवियार तप से लेकर मासखमण तक की तपस्या बताई गई है। सभी का अपना महत्व है मानव को अपनी क्षमतानुसार तप का आश्रय लेना चाहिये।
कम खाओ, गम खाओ और नम जाओ संतश्री ने कहा कि जितनी भूख है उससे आधा आहार ग्रहण करें, कम आहार करोगे तो बीमारियां नहीं होगी। गम खाने का अर्थ है जीवन में कोई भी परिस्थिति आये समभाव में रहो। दुख में हंसते रहो। नम जाना अर्थात अहंकार को छोड़ दो जीवन में विनम्रता का गुण लाओ। अहंकार से दूर रहने में ही मनुष्य का कल्याण है।
आयम्बिल करे, स्वस्थ रहे- आपने कहा कि जो व्यक्ति स्वाद रहित भोजन करता है वह स्वस्थ रहता है। तेल, घी की मात्र जब शरीर में अधिक हो जाती है तो मोटापा बड़ता है इससे बचना है तो तेल घी का त्याग करें, आयम्बिल करे और स्वस्थ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}