भाजपा प्रत्याशी श्री डंग का जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों ने किया स्वागत

********************
तितरोद।सीतामऊ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने ग्रामीणों मे जनसंपर्क किया वही ग्राम सुरजनी में रात्रि कालीन 8 :30 बजे के लगभग ग्राम सुरजनी में जन संपर्क के दोरान पुष्प मालाओं से ग्रामीणों ने स्वागत किया गया वही मंत्री श्री डंग ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में जो विकाश हुवे उनके बारे में अपने भाषण में कहा गया मोजूद ग्रामीणों को जेसे शूष्म सिंचाई योजना नलजल योजना कालेज सिविल अस्पताल जेसी कई इस क्षेत्र में विकाश हुवे भाजपा के शासन में साथ ही राम मंदिर धारा 370 जेसी बाते भी बताई गई जन संपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार सरपंच महिपाल सिंह बापच्या मंडल महा मंत्री धनसुख पाटीदार पूर्व सरपंच नटवर सिंह ब्रजराज सिंह जादौन नवीन जैन दिलीप पाटीदार खेड़ा सत्तू गुर्जर संजय लाला जाट विजय राठौर काचरिया चंद्र प्रकाश शर्मा ईश्वर लाला पाटीदार सहित जन संपर्क में उपस्थित रहे।