शहडोलमध्यप्रदेश

पत्रकार विकास परिषद जो सदैव पत्रकारों के हित के लिए तत्पर रहता है 

*************/**********

 पत्रकार विकास परिषद की मासिक बैठक संपन्न,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

शहडोल। पत्रकार विकास परिषद पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन देश का एक राष्ट्रीय संगठन है जो सदैव के पत्रकारों के हित के लिए तत्पर रहता है और शासन प्रशासन को पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही व पत्रकार साथियों को राहत पहुंचाने के लिए बाध्य करता है आपको बता दें पत्रकार विकास परिषद द्वारा अपनी मासिक वह महत्वपूर्ण बैठक आज संभाग शहडोल के इंडियन कॉफी हाउस में की गई | उक्त बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविंद द्विवेदी के नेतृत्व में व प्रदेश सचिव जुनैद खान,संभागीय अध्यक्ष गोपालदास बंसल के कुशल मार्गदर्शन व जिलाध्यक्ष निलेश द्विवेदी की उपस्थिति में की गई, बैठक में आगामी माह मैं होने जा रहे सम्मान समारोह के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ।

बैठक को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविंद द्विवेदी संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार विकास परिषद जो सदैव पत्रकारों के हित के लिए तत्पर रहता है। आगामी माह में पत्रकार विकास परिषद द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है जिसमें संभाग व जिले के गणमान्य नागरिक सहित ऐसे व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा जो जरूरतमंदों की मदद में सदैव तत्पर रहते हैं जिनका समाज में एक अलग ओहदा है।

संभागीय अध्यक्ष गोपालदास बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे द्वारा पत्रकार विकास परिषद की हर माह बैठक कर हमारे पत्रकार साथियों के साथ हो रही हर अच्छी बुरी घटनाओं पर नजर रखी जाएगी और शासन प्रशासन से उनके सहयोग की मांग की जावेगी ।

जिलाध्यक्ष नीलेश द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा पत्रकारों के आर्थिक सहायता के लिए कल्याण कोष कि स्थापना कि जा रही है जिसमें संघ में जुड़े हर पत्रकार साथियों से मासिक बैठक में संगठन के खाते में ₹100 के माध्यम से एक राशि एकत्रित की जा रही है जिससे संघ से जुड़े किसी भी पत्रकार साथी को आकस्मिक विपदा आने पर उसकी मदद की जा सकेगी।

इसके साथ ही बैठक में पत्रकारों के हित में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।

उक्त बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविंद द्विवेदी संभागीय अध्यक्ष गोपालदास बंसल जिला अध्यक्ष निलेश दिवेदी सहित पत्रकार विकास परिषद से शैलेंद्र मिश्रा, विश्वास हलवाई, दीपक केवट, मोहम्मद हसन, सौरभ तिवारी, रावेन्द्र मिश्रा, सी के श्रीवास्तव, डीएन सोंधिया, महेश कुशवाहा, जुनैद खान, मोहम्मद शकील, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अजय केवट,विवेक पांडे, विश्व भूषण पाण्डेय, गणेश केवट, संजय गर्ग, सूर्य प्रताप सिंह, निशांत गर्ग, श्याम दास मानिकपुरी, अखिलेश शर्मा, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अहमद, अखिलेश श्रीवास्तव, नरेश वर्मा, चंद्रवेदिका सेन, राहुल नामदेव, सुरेंद्र नामदेव, राहुल कुमार की उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}