अटकलों पर लगा विराम, मल्हारगढ़ सीट से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार परशुराम, जमा किया बी फॉर्म, जोकचंद के समर्थकों में निराशा

//////////////////////////
मल्हारगढ़। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा से परशुराम सिसोदिया को प्रत्याशी घोषित किया हैं। सिसोदिया को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस का दूसरा गुट लगातार विरोध कर प्रत्याशी बदलने की मांग भी कर रहा हैं। कई कांग्रेस कार्यकर्ता तो भोपाल में भी डेरा डाले हुए हैं। वहीं अटकले भी लगाई जा रही थी कि कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी बदल सकती हैं। लेकिन आज परशुराम सिसोदिया ने पार्टी से अधिकृत बी फार्म रिटर्निंग अधिकारी को जमा करवा दिया हैं जिसके बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया हैं।
ज्ञात रहे कि मल्हारगढ़ सीट से श्यामलाल जोकचंद भी कांग्रेस से टिकिट की दौड़ में थे लेकिन उनको टिकिट नही मिला जिसके बाद जोकचंद के समर्थक नाराज हो गए और प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। वहीं जोकचंद ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि सूत्रों के अनुसार उन्होंने कांग्रेस पार्टी से फॉर्म भरा हैं तो अब सिसोदिया ने बी फॉर्म जमा करवा दिया हैं तो उनका नामांकन पत्र स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।