मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी श्री विपिन जैन का दौरा कार्यक्रम

मंदसौर- मंदसौर विधानसभा के कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार श्री विपिन जैन 27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को मंदसौर शहर में जनसंपर्क प्रातः 8 बजे ओखा बावजी मंदिर चंद्रपूरा से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 26,27,28,29 मैं होगाl श्री जैन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों के साथ जनसंपर्क करेंगे l उसके बाद श्री जैन मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक के विभिन्न गांव में आम जनता के बीच जाकर सघन जनसंपर्क कर आशीर्वाद लेंगे l गांव खजूरी बड़ायला दोपहर 3:30 बजे, अचेरा शाम 4 बजे,बूचाखेड़ी शाम 5 बजे, गौरखेड़ी शाम 5:30 बजे, मिर्जापूरा शाम 6 बजे,अघोरिया शाम 7 बजे, सेजपुरिया रात 8 बजे पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर जनसंपर्क करेंगे l आपके साथ मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा व कांग्रेस के वरिष्ठ जन साथ रहेंगे यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी l