
भारत के इस अमृत काल में चलाया का रहा अमृत कलश यात्रा में असम के गुवाहाटी में 26 अक्टूबर को अमृत कलश यात्रा की राज्यिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया , जिसमे असम के सभी ब्लॉक से एनएसएस तथा एनसीसी के कार्यकर्ता और गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने वाले लोगो में हिस्सा लिया और अपने अपने ब्लॉक को रिप्रेजेंट किया।
जिसमे असम के नूतन राम नगर गांव के रहने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता श्री प्रित्तेश तिवारी जी ने गुवाहाटी में शंकर देव कला छेत्र आयोजित राज्यिक मंच के सभा में उनके टीम लीडर श्री कृष्ण डेका लीडरशिप में अपने सुनाई ब्लॉक को रिप्रेजेंट किया।
प्रित्तेश जी से बात चीत पर उन्होंने बताया की इस प्रोग्राम के दौरान एक कलश गुवाहाटी में ही रखा जाएगा जो की बिरंगा कनकलता जी के नाम से बनाने जाने वाले विश्वविद्यालय में इस्तेमाल किया जाएगा और दूसरा कलश वे लोग अगले दिन राजधानी एक्सप्रेस से लेकर दिल्ली के और रवाना होंगे।
वहा दिल्ली में अपने ब्लॉक और राज्य असम का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रित्तेश और उनके साथ बाकि जिलों के अलग अलग ब्लॉक से आए हुए प्रतिनिधि ।