विकासगरोठमंदसौर जिला

5.59 करोड़ की लागत से बनेगी चोकटिया से चचावदा साठिया सड़क, विधायक धाकड़ ने किया भुमिपूजन

=====================

दौरे में दी 28.50 लाख के विकास कार्यों को स्वीकृती

गरोठ। विधानसभा क्षेत्र की चोकटिया से चचावदा साठिया सड़क करीब 5 करोड़ 59 लाख 37 हजार रुपए की लागत से बनेगी। करीब 4 किमी लंबी सड़क पर लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण किया जाएगा। विधायक देवीलाल धाकड़ ने देवरिया में आयोजित समारोह में उक्त सड़क का भुमिपूजन किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ व ग्रामीणजनों से चर्चा की साथ ही ग्राम देवरिया मे 4 लाख रुपये सुरेश जी के बाड़े की दीवाल से सत्यनारायण जी के मकान तक सीसी रोड व 1 लाख रुपये बस स्टैंड के पास पेयजल टंकी निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की। दिनभर में विधायक धाकड़ ने खड़ावदा और मेंलखेड़ा मण्डल के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर चौपाल पर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्राम खेरखेडा में कार्यकर्ताओं व ग्रामीण जनों से भेंट कर चर्चा की यहां ग्रामीणजनों की मांग पर 3.50 लाख रुपये रामप्रसाद जी के घर से जयसिंह जी के मकान तक सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत किए। ग्राम आकली मे प्रहलाद जी के मकान से सीताराम जी के मकान तक सीसी रोड हेतु 2 लाख व ग्राम ढाबला मोहन मे सीसी रोड हेतु 2 लाख रुपये स्वीकृत किये। ग्राम नई दिल्ली में ग्रामीणजनों की मांग पर 1 लाख रुपये बालाजी मंदिर पर बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु, 50 हजार रुपये चबूतरा निर्माण हेतु, 2 लाख रुपये सीसी रोड निर्माण के हेतु विधायक निधि द्वारा स्वीकृत किये।

3 कार्यो के लिए 4.50 लाख की स्वीकृति

ग्राम देथली खुर्द पंचायत अंतर्गत 3 विकास कार्यो के लिए 4.50 लाख की राशि स्वीकृत की। यहा ग्राम देथली खुर्द मे 1.50 लाख रुपये मेन रोड से धाकड़ समाज नेहरे तक सीसी रोड निर्माण हेतु, ग्राम गोपालपुरा मे 2 लाख रुपये मेन रोड से हंसराज जी गायरी के बाड़े तक सीसी रोड निर्माण हेतु, ग्राम नारायणी मे 1 लाख रुपये मेन रोड से भावसिंह जी बंजारा के मकान तक सीसी रोड निर्माण के हेतु विधायक निधि द्वारा स्वीकृत किये।

ग्राम साठखेड़ा में 3 कार्यों के लिए 6 लाख की स्वीकृती-

ग्राम साठखेडा में ग्रामीण जनों से चर्चा कर, 3 विकास कार्यों को स्वीकृती दी। ग्राम साठखेडा मे 5 लाख रुपये मुक्तीधाम रास्ते पर पुलिया निर्माण हेतु, 50 हजार रुपये बस स्टैंड पर बालाजी महाराज मंदिर के पास टिन शेड निर्माण हेतु, 50 हजार रुपये सत्संग भवन के पास चबुतरा निर्माण हेतु विधायक निधि द्वारा स्वीकृत किये।

यात्रियों का किया स्वागत –

ग्राम कोटडा बुजुर्ग मे चार धाम की यात्रा पूर्ण कर सकुशल ग्राम पधारे यात्रियों का विधायक धाकड़ ने स्वागत किया।

जनपद सदस्य व सरपंच ने ली भाजपा की सदस्यता, विधायक ने दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया

ग्राम चचावदा में आयोजित समारोह में जनपद सदस्य जगदीश खिंची ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली। विधायक श्री धाकड़ ने भाजपा पार्टी का दुपट्टा पहनाकर खिंची का भाजपा परिवार में स्वागत किया। विधायक धाकड़ ने कहा भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर श्री खिंची ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली है। पार्टी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान सामुदायिक भवन में टिन शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसी तरह ढाबला मोहन में ग्राम पंचायत सरपंच श्री राजाराम जी मेघवाल ने भाजपा की सदस्यता ली। कांग्रेस छोड़ सरपंच मेघवाल भाजपा में शामिल हुए। विधायक धाकड़ ने उनका भी स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}