समस्यामंदसौरमध्यप्रदेश

ठगों की चल अचल सम्पत्ति अविलंब नीलाम कर बड्स एक्ट 2019 के तहत पीड़ितों को भुगतान करें


ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मन्दसौर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जिला इकाई मंदसौर द्वारा भारत सरकार के  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देकर अनियमित जमा योजनाए पाबंदी कानून (बड्स एक्ट 2019) के अंतर्गत ठगी पीड़ितों का भुगतान कराने की मांग की।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का प्रतिनिधि मण्डल 26 अक्टूबर को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां ज्ञापन देकर कहा कि संसद एवं भारत सरकार ने विषयांकित कानून बनाकर देश के समस्त ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों को भुगतान के अधिकार की गारंटी प्रदान की है। भारत सरकार एवं संसद द्वारा सर्वसम्मति से स्थापित बड्स एक्ट 2019 में राज्यों को निर्देशित किया गया है कि वह इस कानून के तहत प्रत्येक जिला एवं राज्य में सक्षम एवं सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायालय जिला/संभाग / तहसील स्तर पर नियुक्त कर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर ठगी पीड़ितों के भुगतान के आवेदन आमंत्रित करें और आवेदनों पर 180 दिन में कार्रवाई करते हुए ठगों की चल अचल संपत्ति को जब्त एवं नीलाम करके विशेष न्यायलयों के माध्यम से आवेदकों की जमाराशि का उनकी जमाराशि के दो से तीन गुणा भुगतान उन्हें करें। ज्ञापन में कहा कि हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना सुनिश्चित करवाने पीड़ितों का भुगतान करवाने के लिए आज दिनांक 26 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह के द्वारा जिलाधिकारी/ उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/थाना प्रभारी / सांसद/विधायक को यह खुला ज्ञापन सौंप रहा है। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि अविलम्बबड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत सम्पूर्ण राज्य एवं हमारे जिला में भुगतान पटल स्थापित कर पीड़ितों का भुगतान कराएं और जो अधिकारी कानून की अनुपालना नहीं कर रहे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
ज्ञापन में कहा कि सत्याग्रह के सिद्धांत एवं नियमों के अनुसार मुझे आपको यह सूचित करते हुए पीड़ा हो रही है कि यदि आपकी सरकार ने ठगी पीड़ितों का भुगतान अविलम्ब नहीं किया तो करोड़ों ठगी पीड़ित मतदान का बहिष्कार करेंगे और आगामी 30 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री निवास 7 रेसकोर्स रोड (लोक कल्याण मार्ग ) नई दिल्ली 110021 का अनिश्चितकालीन घेराव करेगा।
इस दौरान ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार म.प्र. इकाई सक्रिय सदस्य राजेश भाटी, जिलाध्यक्ष रायसिंह डांगी सूर्यनगर, जिला महासचिव कमल भारती, सदस्य सुनील गंधर्व सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}