माय इंग्लिश स्कूल की दीपिका धाकड़ का राज्य स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में हुआ चयन

सीतामऊ। विगत दिनों संभाग स्तरीय खो खो प्रतियोगिता खाचरोद (नागदा) में आयोजित हुई थी । इस प्रतियोगिता में सात जिलों की टीमों ने भाग लिया जिसमे मंदसौर जिले से माय इंग्लिश स्कूल सूर्याखेड़ा कि बालिका दीपिका पिता रामकिशन धाकड़ का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सारंगपुर (राजगढ़) के लिए हुआ। प्रतियोगिता 03 नवंबर से 06 नवम्बर 2023 तक आयोजित होगी। सीतामऊ तहसील से शालेय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विगत 10 वर्ष से कोई बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नही लिया इस वर्ष 2023 में सीतामऊ तहसील से शालेय राज्य स्तरीय खो -खो में भाग ले रही है दीपिका धाकड़ के चयन होने पर श्री जिला खेल अधिकारी मन्दसौर श्री बंशीलाल बारीवाल, श्री अशोक शर्मा पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी मन्दसौर श्री विजेन्द्र देवड़ा जिला अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग मंदसौर ,संचालक अतीत जैन प्रचार्या रेखा जैन पीटीआई दीपेंद्र द्विवेदी माय इंग्लिश स्कूल सूर्याखेड़ा , तहसील खेल प्रभारी श्री नितेश मकवाना, कोच एवं संकुल श्री राम शा.उमावि क्रीड़ा प्रभारी नरेन्द्रसिंह सिसौदिया शा.उमावि सुवासरा ग्राम ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।