गरोठमंदसौर जिलाराजनीति

बरखेड़ालोया से भाजपा प्रत्याशी सिसोदिया ने किया चुनावी प्रचार का शंखनाद-ढोल ढमाके के साथ हुआ, स्वागत

*//////////////////////////////////////

संस्कार दर्शन

गरोठ– भाजपा प्रत्याशी चंद्रर सिंह सिसोदिया ने शुभ मुहूर्त पर ग्राम बरखेड़ा लोया से चुनावी प्रचार की शुरुआत की,जैसे ही गांव में चंद्ररसिंह सिसोदिया का काफिला पहुंचा, ढोल ढमाके और आतिशबाजी के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया,श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर एवं श्रीलक्ष्मीकांत मंदिर के दर्शन करने के पश्चात गांव के मध्य चुनावी चौपाल लगाई गई, जहां पर ग्रामवासियों ने अतिथियों के सम्मान के लिए कुर्सियां स्वागत मंच बनाया था लेकिन भाजपा प्रत्याशी चंद्रर सिंह सिसोदिया ने सादगी और आत्मीयता का परिचय देते हुए, कुर्सी पर बैठने की बजाय सभी के साथ जाजम पर बैठे ।और चुनावी चौपाल को संबोधित किया,चुनावी चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्रर सिंह सिसोदिया ने कहा कि ,भाजपा सरकार ने आम जनता के कल्याण के लिए कहीं जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है, वह कांग्रेस शासन काल में सरकार ने शासन की सभी योजनाएं बंद कर दी थी, और 50 साल में कांग्रेस ने देश में लूटने का कार्य किया है। भाजपा सरकार आपकी सरकार है, और पहले राजा कोख से पैदा होते थे, मगर अब राजा मतदाता की शक्ति से बनते हैं, इसलिए आपका अमूल्य वोट सोच समझकर दीजिए, जो मध्य प्रदेश की एक नई विकास गाथा लिखने में सहभागी बने,विधायक ऐसा चुनिए जो जीतने के बाद आपको उसे ढुंढना ना पड़े,चुनावी चौपाल का संचालन मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान ने किया,इस अवसर पर अशोक पहलवान, भगवान सिंह चन्द्रावत, अनिल मेघवाल, रणजीत सिंह चौहान,डालुराम पाटीदार ,बरखेड़ालोया सरपंच सत्यनारायण पाटीदार,विनोद ग्वाला, राहुल‌ पाटीदार, उमेश पाटीदार, तुलसीराम लिमझा, बहादुर सिंह,डा नारायण सिंह,नरभेराम पाटीदार, बालकिशन पाटीदार, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}