समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 जनवरी 2025 गुरुवार

कलेक्टर ने सहकारी बैंक द्वारा दान की गई एक्स-रे मशीन को डोनेट किया
टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत निजी अस्पतालों की बैठक संपन्न
मंदसौर 15 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले के निजी अस्पतालों के साथ एक संयुक्त बैठक कर टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पताल अधिक से अधिक सहयोग करें तथा रिपोर्ट करें। जिला अस्पताल रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को भी निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान कलेक्टर ने सहकारी बैंक एवं राजाराम ब्रदर्स द्वारा 16 लाख रुपए की कीमत की एक्स-रे मिशन जो जिला अस्पताल को दान की गई उक्त मशीन को डोनेट किया।
निक्षय मित्र कैसे बने
निक्षय मित्र बनने के लिए निक्षय मित्र का नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी. एवं पता की आवश्यकता होती है। निक्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in) लिंक पर जाकर संबंधित जानकारी दर्ज कर नि-क्षय मित्र बना जा सकता है। या मोबाइल नंबर +91 9425108553 पर संपर्क भी कर सकते हैं। फोटो संलग्न
===============
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया
मंदसौर 15 जनवरी 2025/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के ग्रुप कैप्टेन श्री संजय दीक्षित द्वारा बताया गया की सशस्त्र सेना (वेटरन्स) दिवस के अवसर पर मंदसौर शहर में निवासरत वयोवृद्ध एवं चलने – फिरने में असमर्थ भूतपूर्व सैनिकों के निवास पर पहुँचकर परिवार के सदस्यों से उनकी कुशल क्षेम पूछी। इसके उपरांत उन्होंने पुष्पमाला पहनकर एवं श्री फल देकर सम्मानित भी किया गया।
==============
नगरी के विद्यार्थियों ने शा. पॉलोटेकनिक महाविद्यालय में भ्रमण किया
मंदसौर 15 जनवरी 2025/ शिवशंकर शर्मा शा. पॉलोटेकनिक महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताया गया की महाविद्यालय में शत-प्रतिशत प्रवेश किये जाने के अंतर्गत शा. उ. मा. वि. नगरी के 46 विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में प्राचार्य श्रीमती रीटा शर्मा, श्री भंवरलाल सागित्रा, श्री शंकर सिंह चौहान के साथ शासकीय – पोलीटेक्निक महाविद्यालय में भ्रमण किया गया।
संस्था प्राचार्य डॉ. डी.के. शर्मा द्वारा विद्यार्थियों के अलग-अलग चार ग्रुप बनाकर महाविद्यालय के विभिन्न ब्रांचों की लेब का भ्रमण कराया गया। प्राचार्य डॉ. डी.के. शर्मा द्वारा तकनीकी शिक्षा में उन्नति एवं भविष्य के साथ साथ प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
=============
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “सेना दिवस” पर दी शुभकामनाएं
मंदसौर 15 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 जनवरी को “सेना दिवस” पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेना दिवस देश के वीर जवानों के शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि देशवासियों को अपनी सेना और सैनिकों के साहस पर गर्व है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना की वीरता से परिपूर्ण गाथाओं और कर्तव्य निष्ठ पर गर्व करने का दिन है। मातृभूमि की रक्षा के लिये हमारे जवानों की नि-स्वार्थ सेवा और समर्पण पर देशवासियों को गर्व है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “मैं देश की सेना के जवानों को सैल्यूट करता हूँ, जिन्होंने मौसम और हालातों पर काबू पाते हुए देश की रक्षा और आन-बान के लिए अपने परिवार से ऊपर अपने कर्तव्य पथ पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।”
===========
ग्राम खण्डेरिया मारू में भूमि आपत्ति हेतु आवेदन 16 जनवरी तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 15 जनवरी 2025/ तहसीलदार मंदसौर ने बताया कि मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा ग्राम खण्डेरिया मारू तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वे नम्बर 15 रकबा 11.3400 हेक्टेयर भूमि पर उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। यदि किसी को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति पटवारी ग्राम खण्डेरिया मारू अथवा न्यायालय तहसीलदार तहसील मंदसौर (ग्रामीण) में 16 जनवरी 2025 तक दर्ज करा सकते है । नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।
==============
1 अप्रैल 2024 से बढ़ी हुई दरों का एरियर सहित भुगतान संबंधी आदेश तुरंत जारी किया जाए
सीटू ने प्रदर्शन कर दिया श्रमायुक्त के नाम ज्ञापन
सीटू के महासचिव बालूसिंह ने बताया कि श्रमायुक्त के नाम दिये ज्ञापन में कहा कि वैधानिक रूप से देय 5 वर्ष की बजाए लगभग 9 वर्ष में किए गए न्यूनतम वेतन पुनरीक्षण का प्रदेश के लाखों श्रमिकों व कर्मचारियों को अब तक भुगतान न होना दुर्भाग्यजनक है। यह सही है कि इसका भुगतान माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर द्वारा दिए गए स्थगन आदेश से रुका था। इस संबंध में हुई कानूनी लड़ाई में हमारा संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू), मध्य प्रदेश राज्य समिति भी हस्तक्षेपकर्ता (इंटरवीनर) के रूप में शामिल था। इस कानूनी लड़ाई के परिणाम के रूप में 3 दिसंबर 2024 को माननीय उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने स्थगन आदेश समाप्त कर 1 अप्रैल 2024 से बढ़ी दरों के भुगतान करने का रास्ता प्रशस्त कर दिया। लेकिन दुखद पहलू यह है कि 3 दिसंबर के बाद एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी जब आदेश जारी नहीं हुआ तो हमारे संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू), मध्य प्रदेश राज्य समिति ने 6 जनवरी 2025 को श्रम विभाग के प्रमुखों को न्यायालय की अवमानना का कानूनी नोटिस दिया। इसके बाद 8 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय से आपको कानूनी अभिमत भी मिल गया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बढ़ी दरों का भुगतान 1 अप्रैल 2024 से किया जाना है। इतने स्पष्ट अभिमत के बाद भी बढ़ी हुई दरों के भुगतान संबंधी आदेश आपके कार्यालय द्वारा जारी नहीं हुए। इससे पूरे प्रदेश में लाखों श्रमिकों में भारी असंतोष पैदा हो रहा है।
ज्ञापन में मांग कि कि माननीय उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के विषय में महाधिवक्ता के स्पष्ट अभिमत मिल जाने के बाद की स्थिति में, 1 अप्रैल 2024 से बढ़ी हुई दरों को एरियर सहित भुगतान संबंधी आदेश तुरंत जारी किया जाए। इस आदेश के साथ श्रम विभाग के मैदानी अमले के लिए एक विशेष परिपत्र जारी कर एरियर सहित भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये जावे। यदि यथाशीघ्र उपरोक्त आदेश जारी नहीं किए गए तो हमारा संगठन न केवल न्यायालय के अवमानना की कानूनी कार्रवाई शुरू कर देगा बल्कि श्रमायुक्त कार्यालय पर डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन करने के लिए भी मजबूर होगा।
इस अवसर पर मनोहर, रणजीत कल्याणे, महेश रावत, शाकीर खां, राहुल सलोद, मुकेश माली, मंगल राड़ोदिया, दीपक पड़ाईपंथी, हेमंत सुकलिया, मनोहर फतरोड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
