पोरवाल युवा संगठन सुवासरा द्वारा केदारेश्वर महादेव की शाही सवारी का स्वागत पुष्प माला से एवं भक्तजनों को प्रसाद वितरित कर किया

*********/************
सुवासरा। नगर में दिनांक 21अगस्त वार सोमवार को भव्य शाही सवारी केदारेश्वर महादेव द्वारा निकाली गयी महादेव की शाई सवारी में आकर्षण झांकी हनुमान जी एवं भोलेनाथ की झांकी एवं डीजे,ढोल,नगाड़े के साथ केदारेश्वर महादेव मंदिर शिशु मंदिर से प्रारंभ होते हुए नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए नगर में भ्रमण किया नगर में सभी जगह पर पुष्पमाला से जगह-जगह भव्य स्वागत किए गए जिसमें राजाटोडरमल मार्ग पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की नगर इकाई के द्वारा शाही सवारी में हनुमानजी एव भोलेनाथ जी का पुष्प माला से स्वागत कर भक्तजनो को प्रसादी वितरीत करी उसके बाद केदारेश्वर की शाही सवारी मंदिर प्रांगण शिशु मंदिर के पास पहुंची। उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के नगर अध्यक्ष भरत माँदलिया ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।