डॉ. धनोतिया जिला आयुष अधिकारी नियुक्त

==========================
मंदसौर। शासकीय जिला आयुष चिकित्सालय मन्दसौर में पदस्थ डॉ. कमलेश धनोतिया को. म.प्र. शासन आयुष मंत्रालय द्वारा जिला आयुष अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। मुलतः शामगढ़ निवासी डॉ. धनोतिया विगत 2 वर्षों से मन्दसौर चिकित्सालय में सेवाए दे रहे है।
डॉक्टर श्री कमलेश धानोतिया ने जिलें के ब्लॉक मेलखेड़ा में 2013- 2016 तक NRHM में चिकित्सक , तथा 2016- 2021 तक रीवा एवं उज्जैन के महाविद्यालयों मे सहायक प्रोफेसर (प्राध्यापक) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है।
डॉ धनोतिया ने कोविड-19 संक्रमण/ महामारी के समय, उज्जैन में विभिन्न चिकित्सा समितियों में महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
उल्लेखनीय है कि मन्दसौर जिले के अन्तर्गत वर्तमान में 1 जिला चिकित्सालय , 1 आयुष विंग , 37आयुर्वेद डिस्पेन्सरी 2 प्रॉम्योपैथी डिस्पेन्सरी व 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है।