समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 25 अक्टूबर 23

//////////////////////////////////////
बच्चों ने जलाया रावण का पुतला
मंदसौर। दशहरा पर्व के अवसर पर नयापुरा रोड पर बच्चों द्वारा रावण दहन किया गया। बच्चों की टीम ने अपने हाथों से चार फिट का रावण का पुतला बनाया। रावण दहन से पहले आतिशबाजी की गई। रात 8.30 बजे रावण दहन किया गया। रावण दहन के बाद सभी ने एक-दूसरे को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
==========================
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 25 से 28 अक्टूबर तक
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान सम्पन्न कराने के लिए मंदसौर, सीतामऊ, गरोठएवं भानपुरा विकासखंड के लिए नियुक्त मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण 25 से 28 अक्टूबर तक ऑडिटोरियम, उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में एवं शासकीय महाविद्यालय गरोठ,उत्कृष्ट विद्यालय भानपुरा एवं शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में प्रात: 9.30 बजे से प्रशिक्षण दियाजाएगा।
====================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्बर तक रिक्त करे
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्री दिलीप कुमार यादव नेविधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों कोलोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन केआधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों मेंपूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
============
ऑनलाइन नामांकन और अनुमति ले सकेंगे उम्मीदवार
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नामांकन भरने केसाथ ही रैली, बैठक, अस्थाई कार्यालय सहित अन्य अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है।इसके लिए अभ्यर्थियों को सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। सुविधा पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थीऑनलाइन जमानत राशि भी जमा कर सकते हैं।
====================
30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 30 अक्टूबरनामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकनवापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रियासंपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। नामांकन दाखिल करते मसय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजाररुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगा।
========================
निर्वाचन व्यय में नामांकन के पहले तैयार प्रचार सामग्री का खर्च भी जुड़ेगा
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने अपनी प्रचारसामग्री नामांकन की तिथि से पहले से तैयार की हुई, उन्हें उसका खर्च भी निर्वाचन व्यय में जोड़ना होगा।अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय लेखों के रजिस्टर का रखरखाव करते समय उन सभी खर्च के लिए भी उत्तरदायीहोगा, जो उसने पूर्व में सामग्री तैयार करने में व्यय की है तथा जिसका वास्तविक उपयोग वह नामांकन अवधिसमाप्त होने पर करता है।
===================
बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरणके प्रकाशित नहीं कर सकती है।केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधानकिसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त औरसजा का प्रावधान है।
========================विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचनविज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पंपलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नामएवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा ₹2000 जुर्माना या दोनों सेदंडित किया जाने का प्रावधान है।
=================
टोल फ्री नम्बर 1950 पर निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्थारहेगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूमस्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 और दूरभाष नम्बर 07422235440, 235425 है। मंदसौर कंट्रोल रूम नं. 07422-464313 मल्हारगढ़ कंट्रोल रूम नं. 07424-248579, सुवासरा कंट्रोल रूम नं. 07426-222093, गरोठ कंट्रोल रूम नं. 07425-238092 है। निर्वाचनसंबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूमका प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे को बनाया गया है।
================
प्रमाणीकरण समय सीमा
मंदसौर 24 अक्टूबर 23/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम3 दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरीतरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7 दिनपूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिकदल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथायह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गयानहीं है साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति मेंसंपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी ।
=====================
50 बच्चों ने मॉ सरस्वती का पूजन किया
मंदसौर। 22, 23 व 24 अक्टूबर को प्रतिदिन दोप. 2 से 4 बजे तक रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में मॉ सरस्वती के पूजन का आयोजन किया गया। साध्वी श्री अर्हताश्रीजी मसा., साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह आयोजन कल मंगलवार को सम्पन्न हुआ। लगभग 50 बच्चों ने तीन दिवस तक दोप. मंे 2 घण्टे माता सरस्वती का पूजन पूरे विधि विधान से किया। श्वेत वस्त्र पहनकर 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने इस अनुष्ठान में सहभागिता की। मंदसौर में पहली बार इस प्रकार का सरस्वती माता का पूजन कार्यक्रम हुआ। साध्वी श्री इस मौके पर माता सरस्वती का महत्व बताया।
————-
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कन्या पूजन किया, मॉ अम्बे की आरती भी की
मन्दसौर। नवरात्रि पर्व के अंतिम दिवस सोमवार की रात्रि को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने महानवमी पर्व पर पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचकर एन.एन. गु्रप के द्वारा आयोजित कन्यापूजन के कार्यक्रम में सहभागिता की। इस मौके पर ग्रुप के द्वारा डेढ़ क्विंटल साबुदाने की खीर व 2 क्विंटल साबुदाने की खिचड़ी की प्रसादी भी बांटी गई। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कन्यापूजन करने के बाद खीर व खिचड़ी वितरण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर नवीन सकलेचा, नीतिन सकलेचा, अन्ना जैन, संजय गोयल, ज्योतिप्रकाश जाजपुरिया, सौरभ मुरड़िया, मनीषा जाजपुरिया ने एन.एन. ग्रुप की ओर से भागीदारी की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रमिला गोयल, राजेश गुर्जर भी नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के साथ थे। इसके बाद श्रीमती गुजर ने आजाद चौक पहुंचकर राधाकृष्ण ग्रुप के झांझरिया गरबा प्रांगण में माँ अम्बे की आरती की। इस मौके पर खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष शिवकरण प्रधान, सचिव नरेन्द्रसिंह चौहान, समाजसेवी राकेश दुग्गड़, उज्जवल मेहता, पार्षद प्रमिला गोयल ने भी मॉ अम्बे की आरती की। सभी अतिथियों का स्वागत विश्वमोहन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, घनश्याम खत्री, अक्षत जैन, हार्दिक हड़पावत, पराग अग्रवाल आदि ने किया।
———–
जो अपनी आत्मा को साधे वही साधु है- श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। नवकार महामंत्र के पांचवे पद सव्वसाहुणं अर्थात उस लोक में जितने भी साधु है उनको नमस्कार किया गया है। जैन आगमों में साधु की परिभाषा बताई गई है जिसके अनुसार साधु वह है जो आत्मा को साधे अर्थात अपने आत्मकल्याण के लिये जो प्रयासरत है वही साधु कहलाने योग्य है जो भी व्यक्ति गृहस्थ जीवन का त्याग कर परमात्मा की आराधना के साथ खुद के आत्मकल्याण का प्रयास करें उसे साधु माना गया है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा.ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को नवकार महामंत्र के पांचवे पद का महत्व बताते हुए कहा कि नवकार महामंत्र का पाचवा पद सबसे महत्वपूर्ण है क्यांकि साधु बने बिना अरिहंत, सिद्ध, आचार्यव उपाध्याय नहीं बना जा सकता। उपर के चार पदों को पाना है तो सर्वप्रथम साधु बनना ही पड़ेगा अर्थात संयम जीवन लेना ही पड़ेगा।
कम व संयमित बोले साधु- आपने कहा कि प्रभु महावीर ने दिक्षा लेने के बाद साढ़े बारह वर्ष मौन रहते हुए केवल ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास किया उसी के बाद उन्होनंे धर्मदेशना दी। साधु को चाहिये कि वह कम व संयमित बोले। अनावश्यक बोलकर अपनी ऊर्जा खर्च नहीं करे। साधु के लिये संयमित बोलने को श्रेष्ठ माना गया है। धर्मसभा में अभिनंदनमुनिजी ने भी विचार रखे।