
/////////////////////////////////////////
डेंगु वायरल बुखार का प्रकौप?प्रशासन अनजान?
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की उदासीनता का लगाया आरोप?सचिव ने ग्रामीणों के आरोपो को गलत बताते हुवे बताया मे स्वंय तीन दिन से बीमार?
ताल- ग्राम पंचायत थम्बगुराडीया मे लम्बे समय से पानी की टंकी की साफ सफाई नहीं होकर गंदा पानी नलों मे वितरण कर गांव मे गंदगी का साम्राज्य होकर समुचित साफ सफाई के अभाव मे डेंगु बुखार एवं वायरल फिवर फैल रहा है जिससे कई परिवार प्रभावित हो चुके है जिससे वे ताल आलोट एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो आदि मे बंगाली चिकित्सकों ,झोलाछापों एवं नीजि चिकित्सकों आदि से अपना उपचार करवा रहे हे परंतु वहीं प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है?वहीं उक्त आरोपेा को लेकर ग्रामीणों की जानकारी पर हमने प्रशासनिक अधिकारीगण को अवगत कराया है तो वहीं ग्राम पंचायत के सचिव ने ग्रामीणों के आरोपों को नकारते हुवे बताया कि हमने कल ही गांव मे दवाई रतलाम से मंगवाकर छीडकवाई एवं गांव मे पानी की टंकी भी धुलवाई है।व कई गांव के कुछ ग्रामीण बीमारीयों से प्रभावित होकर सचिव स्वंय तीन दिन से बीमार है?व सचिव ने जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड लिया?
ग्राम पंचायत थम्बगुराडीया के ग्रामीणों सर्व श्री राहुल पाटीदार पिता जुझारलाल जी, पप्पुलाल पिता भेरूदास जी बैरागी,भंवरलाल पिता शंकरलाल जी शर्मा,विनोद पिता बगदीराम जी पाटीदार,धनश्याम पिता मांगीलाल जी टेलर साहब,बालेश्वर पिता सत्यनारायण जी पाटीदार आदि ग्रामीणों ने दैनिक प्रसारण प्रतिनिधी वाहिद खॉन पठान को स्वंय प्रत्यक्ष रूप से जानकारी देते हुवे आरोप लगाया कि तथाकथित रूप से ग्राम पंचायत थम्बगुराडीया की पंचायत से सप्लाई होने वाली पानी की टंकी को कई महिनों से साफ सफाई नहीं करते हुवे गंदा पानी नलो के माध्यम से वितरण करते हुवे गांव मे गंदगी की भरमार होकर सफाई भी सही सही ढंग से नहीं हो पा रही है जिसे लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की तब भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया ?जिस कारण गांव मे बुखार वायरल फिवर, डेंगु आदि का प्रकोप होकर गांव मे कई परिवार इससे प्रभावित हो गये जिससे ग्रामीणो ने प्राईवेट स्तर पर खुन की जांच कराई जिसके बाद हाथो मे फिक्स सीरींज सुई लगवाकर ताल के नीजि चिकित्सकों एवं आलोट एवं आस पास के बंगाली चिकित्सकों आदि से उपचार करवा रहे है जिससे काफि आर्थिक क्षति होकर जानो पर बन आई है?आपने प्रशासन से मामले मे संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है?
जो ग्रामीणो ने समस्त आरोप लगाये है उनकी किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते है मात्र शासन प्रशासन तक मामला पहुंचाना हमारा उद्येश्य है क्योंकि जनहित एवं जन स्वास्थ्य से जुडा मामला है?
वहीं उक्त मामले को लेकर ताल तहसीलदार श्री बी एल डाबी ने अनभिज्ञता व्यक्त करते हुवे मामला दिखवाने की बात कही
इसी प्रकार जनपद पंचायत आलोट सी ई ओ श्री ओमप्रकाश शर्मा एवं ताल के सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री राहुल कुमार अहिरवार ने भी मामले मे अनभिज्ञता व्यक्त की।
वहीं ग्राम पंचायत थम्बगुराडीया थम्बगुराडीया के सचिव श्री कान सिंह डांगी ने जानकारी देते हुवे बताया कि जो भी आरोप ग्रामीण लगा रहे है ?सभी आरोप झुठे असत्य है?ग्राम पंचायत ने रतलाम से दवाई मंगवाकर दिनांक 23 अक्टुबर को गावं मे दवाई छीडकवाते हुवे पानी की टंकी की धुलाई सफाई कराई है और मे स्वंय तीन दिन से बीमार हुं उपचार करवा रहा हुं और अभी मोसम चल रहा है हर गांव मे अधिकांश ग्रामीण बीमार है?सभी आरोप असत्य झुठे हे?बहरहाल जिला प्रशाासन एवं जिला स्वास्थ्य मलेरीया विभाग आदि को मामले मे संज्ञान लेना चाहीये?