अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन ने किया संजा प्रतियोगिता का आयोजन

देवास, -संजा पर्व के दिनों में प्रतिदिन शाम को इस तरह के कई गीत गाकर संजादेवी को मनाया जाता है एवं प्रसाद वितरण किया जाता हैं।संजा लोक संस्कृति “हमारी परम्परा- हमारी धरोहर” को जिंदा रखने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री गोविन्द डबकरा के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय संजा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश इकाई द्वारा किया गया जिसमें 230 प्रतिभागियों ने भाग लिया और प्रथम स्थान पर इंदौर की श्रीमती शालिनी विशाल पोरवाल और *द्वितीय स्थान पर श्रीमती हिमानी स्वपनिल धनोतिया इंदौर और तृतीय स्थान पर श्रीमती सरोज महेश दानगढ़ शामगढ़ के द्वारा बनाई संजा रही। विजेताओ को अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल* द्वारा सम्मान पत्र और राशि प्रदान किये जावेगा और शेष सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र आन लाइन भेजे जायेंगे। इस प्रतियोगिता में श्रीमती निकिता दीपक पोरवाल शामगढ़, श्रीमती कविता नरेंद्र गुप्ता शामगढ़, श्रीमती अल्पना प्रवीण पोरवाल नागदा, श्रीमती सुमन हर्षिता धनोतिया ताल, श्रीमति रानी चेतन काला मेलखेड़ा, श्रीमती टीना संदीप पोरवाल नागदा, श्रीमती पुजा किशन काला शामगढ, श्रीमति सोनु पवन चौधरी, श्रीमती रुचिता राकेश मांदलिया आलोट, सुश्री साक्षी सुनील मांदलिया सुवासरा, श्रीमती संतोष प्रदीप फरक्या मनासा,के द्वारा बनाई गई संजा भी सराहनीय रही है संकलन एवं चयन समिति की श्रीमती गायत्री हुकुम जी डबकरा गरोठ प्रदेश महामंत्री पोरवाल महिला महासभा एवं श्रीमती सरिता नितेश सेठिया कयामपुर , पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पोरवाल कानखेड़ी द्वारा सभी विजेताओ को बधाई दी और आयोजन में भाग लेने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।