विकास नगर में नपा की रिक्त पड़ी करोड़ो की भूमि पर भूमाफियाओं की नजर, कब्जाने का हो रहा काम

भूमाफियाओं से बचाने विकास नगर की प्रस्तावित भूमि पर बाउंड्रीवॉल निर्माण पार्षद श्रीमती पोरवाल ने आवेदन देकर की मांग-
नीमच । अपने वार्ड के साथ नगर की समस्याओं के प्रति गंभीर शहर की सक्रिय पार्षदों में से एक वार्ड नं. 07 को नेतृत्व कर रही श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति, विकास के प्रति गंभीर है।
बीते दो दिन पूर्व नगर पालिका परिषद नीमच की महत्वपूर्ण बैठक में वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने अपने क्षेत्र इन्दिरा नगर सहित शहर की समस्याओं को लेकर प्रमुखता से अपनी बात रखी। श्रीमती पोरवाल ने बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष 14/4 विकास नगर नीमच में श्री झूलेलाल मंदिर व दुर्गा वाटिका के पास नगरपालिका की रिक्त पड़ी करोड़ों रुपए की संपत्ति (भूमि) पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की नीयत से पर कब्जा किया जा रहा है।
उस भूमि को भूमाफियाओं से बचाने हेतु श्रीमती पोरवाल ने नपाध्यक्ष व सीएमओं के समक्ष आवेदन देकर अतिशीघ्र वहां बाउंड्रीवॉल निर्माण हो सके इसके लिए आवेदन देकर बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा उस भूमि के लिये एक वर्ष पूर्व ही टेंडर आमंत्रित कर वर्क आर्डर दिया गया लेकिन आज दिनांक तक बाउंड्रीवॉल निर्माण नहीं होने से शासकीय भूमि को कब्जाने का काम हो रहा है जिससे क्षेत्र के रहवासियों में व जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। श्रीमती पोरवाल ने कहा कि वहां तत्काल बाउंड्रीबाल निर्माण कर करोड़ों रुपए की जमीन मुक्त कराई जाए एवं यदि उस भूमि को विक्रय भी कराई जाएगी तो भी किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी और उससे करोड़ों की आमदनी नगर पालिका को होगी ।
ज्ञात रहे कि पूर्व में पोरवाल समाज समिति नीमच के लिए यह भूमि प्रस्तावित है। लगभग 8800 स्क्वायर फीट भूमि भोपाल वल्लभ भवन में स्वीकृति की प्रतीक्षा में है। जब स्वीकृत होगी तब उसका विक्रय विलेख कराया जाएगा। श्रीमती पोरवाल ने बताया कि विकास नगर 14/4 की उक्त भूमि करोड़ों रुपए की है अगर वह भूमाफियाओं के पास चली गई तो वहां भूमाफिया इस पर कब्जा कर लेंगे। तत्काल नगर पालिका अपने अधिपत्य में लेकर भूमि को सुरक्षित करे। जिससे नगर पालिका को करोड़ों रुपए की आमदनी भी होगी और जिससे कि शहर में चहंमुखी विकास होगा।