पाटीदार समाज महिला संगठन ने किया दो दिवसीय गरबा का आयोजन

मंदसौर। पाटीदार समाज महिला संगठन द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में मां अंबे की आराधना हेतु दो दिवसीय गरबा आनंदम रिजॉर्ट (लायन डेन) डी मार्ट के पास आयोजित किया गया। जिसमें सभी मातृशक्ति ने भारतीय संस्कृति परिवेश में मां अंबे की आराधना की। इस अवसर पर पाटीदार समाज मंदसौर नगर की सभी मातृशक्ति परिवार सहित सम्मिलित हुई। पाटीदार समाज महिला संगठन अध्यक्ष भारती पाटीदार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें आपस में समरसता का भाव सीखते हैं, संगठित होकर किस प्रकार से हम सब परिवार से समाज और समाज से राष्ट्र हित के लिए एकजुट होकर कार्य कर सकते हैं। हमारी भारतीय संस्कृति हमारी विरासत है, हम सब को मिलकर इसे सहेज कर रखना है। हमारा कर्तव्य है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी सनातन भारतीय संस्कृति को जाने एवं इससे प्रेरणा लें।