मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 20 अक्‍टूबर 2023

**************************
अफीम तस्करी करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1 लाख रू जुर्माना।

मंदसौर। विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी धनराज पिता प्रभुलाल पाटीदार उम्र 44 साल नि0ग्रा0 देहरी थाना भावगढ जिला मंदसौर को अफीम तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1 लाख रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 19.11.2015 को थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर के निरीक्षक के.एल.बरखडे मय फोर्स के शासकीय वाहन से सूचना संकलन हेतु ग्राम दलौदा मंदसौर रोड मंदिर के पास पंहुचे थे तभी उन्हे मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम देहरी दलौदा का धनराज पाटीदार सेठश्री ढाबा ग्राम आक्या मंदसौर जावरा हाईवे पर ढाबे के पीछे किसी तस्कर को अफीम की सप्लाई करने वाला है यदि तत्काल कार्यवाही की जाए तो अफीम सहित उसे पकडा जा सकता है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु सेठश्री ढाबा ग्राम आक्या मंदसौर जावरा हाईवे पंहुचने पर मुखबिर सूचना के मुताबिक हुलिए का एक व्यक्ति हाथ में कत्थई काले रंग का लाईन वाला झोला रखे हुए मिला था जिसे घेरकर रोका था। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम धनराज बताया था तत्पश्चात उसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया और झोले की तलाषी लेने की बात कही। झोले को खोलकर देखने पर उसके अंदर प्लास्टिक की पारदर्षी थैली मिली थी जिसमें काला भूरा गीला पदार्थ भरा हुआ था जिसे आरोपी ने अफीम होना बताया। आरोपी धनराज के पास मिले मादक पदार्थ अफीम का तौल इलैक्ट्रªॉनिक तराजू बांट से किया गया तो अफीम का कुल बजन 3 किलो 950 ग्राम होना पाया गया। आरोपी धनराज से अफीम लाने ले जाने के परमिट आदि का पूछते उसके द्वारा नही होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 8/18 एनडीपीएस के तहत दंडनीय होने से उसे गिरफतार कर मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।

======================
दशपुर विद्यालय में लेदन बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
मंदसौर। जिलास्तरीय शालाये बालक 17 वर्ष लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दशपुर विद्यालय में हुआ जिसमें मंदसौर की टीम रही विजयी उक्त जानकारी दशपुर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक देवेंद्र बैरागी व नवीन खोखर ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच भानपुरा ओर मल्हारगढ़ के बीच खेला गया जिसमें मल्हारगढ़ विजेता रहा दूसरे मैच में मन्दसौर ओर गरोठ के बीच खेला गया जिसमें मन्दसौर ने मैच जीता फाइनल मैच मन्दसौर ओर मल्हारगढ़बीच खेला गया जिसमें मंदसोर ने यह मैच 7 विकेट से जीत कर फाइनल पर कब्जा किया अवसर पर दशपुर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रिंस वी थॉमस ने सभी अतिथियो का स्वागत किया व इस अवसर पर विद्यालय के सुपरवाइजर श्री हाकिम प्रसाद शर्मा भी उपस्तित रहे इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि *श्री बंशीलाल जी बरिवाल) शिक्षा विभाग, विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रिंस वी थॉमस, सुपरवाइजर श्री हाकिम प्रसाद शर्मा, नारायणगढ़ शासकीय स्कूल के खेल प्रशिक्षक श्री गोवर्धन जी पाटीदार, करनी स्कूल के खेल प्रशिक्षक श्री राहुल जी सैनी, लोटस वैली के खेल प्रशिक्षक श्री सचिन जी काले, *वात्सल्य के खेल प्रशिक्षक श्री आशीष रेठा, श्री राजेश जी।नदिया गरोठ, श्री मनीष जी पाटीदार(गरोठ), श्री विनोद गुर्जर (भेसोदा)(मल्हारगढ़ ब्लाक) से श्री पवन सोलंकी,श्री राजेश प्रजापत, श्री जगदीश पालीवाल,श्री जगदीश पाटीदार,श्री सुरेश ऐरवार, श्री नंदलाल सोलंकी थे। इस अवसर पर दशपुर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री आकाश गाजवा श्री जयविजय सिंह सिसोदिया श्रीं नवम देवकोटा*सभी ने मंदसोर टीम को बधाई दी।
======================

कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में स्वीप कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंदसौर 19 अक्टूबर 23/ स्वीप की जिला स्तरीय कार्यशाला कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मेंआयोजन हुआ । कार्यशाला में स्वीप से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, कॉलेज एवं स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यशाला का प्रशिक्षण डॉ. जेके जैन द्वारा दिया गया।मतदाता प्रतिशत बढ़ने पर कार्यशाला का आयोजन हुआ । मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक से अधिकप्रेरित करते हैं। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें । evmकैसे कामकरती है इस संबंध में आम नागरिकों को जानकारी देवे । वोटिंग करने के लिए दिव्यांग चलकर नहीं आ सकते
उनके लिए वाहन एवं व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए । इसका प्रचार प्रसार किया जाए।महाविद्यालय में केंपस एंबेसडर ज्योति सोनी एवं तन्नु भंवर सिंह बन्ना को बनाया गया ।

======================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 19 अक्‍टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कें अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले मेंमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग केतत्वाधान में मतदाताजागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।  इसके अंतर्गत गांव गांव मेंमतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोलीबनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिलाबाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इसकार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहेहैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
======================

मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्‍बर तक रिक्त करे

मंदसौर 19अक्टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव नेविधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों कोलोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन केआधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्‍बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों मेंपूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष  आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।

===================

अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु आवेदन 29 अक्टूबर तक करें
मंदसौर 19 अक्‍टूबर 23/ जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं केआतिशबाजी लायसेंस हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा करने की सुविधा प्रारंभ की गई है। दीपावली त्यौहार केअवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए 29 अक्‍टूबर 2023 तक ऑनलाईन http://services.mp.gov.in पर 500 रूपये का चालान जमा कर आवेदन कर सकते है। जिले में दीपावलीपर्व के दौरान आतिशबाजी के विक्रय के लिए अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29अक्टूबर निर्धारित की गई है। आतिशबाजी अनुज्ञप्तियों 15 दिवस की अवधि 1 नवंबर से 15 नवंबर 2023तक के लिए प्रदाय की जावेगी।

=====================विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम

मंदसौर 19 अक्टूबर 23/आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचनविज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पेम्‍पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नामएवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना यादोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है।

===================

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 19 अक्टूबर 23/प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण केप्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधानकिसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन केमामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है, इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त औरसजा का प्रावधान है।

=================

टोल फ्री नम्‍बर पर अवैध मदिरा की दे जानकारी

मंदसौर 19 अक्‍टूबर 23/ अपर आबकारी आयुक्‍त राज्‍य स्‍तरीय उडनदस्‍ता म.प्र. भोपाल केनिर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्‍त जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण, करने वाले व्‍यक्तियों केसंबंध में यदि किसी व्‍यक्ति को कोई सूचना देनी हो तो कार्यालय अपर आबकारी आयुक्‍त राज्‍य स्‍तरीयउडनदस्‍ता भोपाल के टोल फ्री नं. 1800-233-7833 या दूरभाष नं 0755- 2578687 पर जानकारी देसकते है। जानकारी देने वाले का नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा।

===============================
श्री गुर्जर व श्रीमती गुर्जर ने आरती की

मन्दसौर। नवरात्रि पर्व के चतुर्थ दिवस की रात्रि को मंदसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी  बंशीलाल गुर्जर ने मंदसौर नगर के तीन स्थानों पर पहुंचकर मॉ अम्बे की आरती की। सर्वप्रथम श्रीमती गुर्जर ने जीवागंज स्थित पिपलीवाली माताजी गरबा मण्डल में पूर्व पार्षद कांजी पटेल के साथ मॉ अम्बे की आरती की। इसके बाद श्रीमती गुर्जर ने प्रतापगढ़ रोड़ स्थित मातृशक्ति गरबा मण्डल के प्रांगण में पार्षद कमलेश सिसौदिया, श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी के साथ मॉ अम्बे की आरती की। इस अवसर पर गरबा मण्डल की संयोजिका श्रीमती पुष्पा भण्डारी ने नपाध्यक्ष व पार्षदों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नवदुर्गा गरबा मण्डल बादरपुरा के गरबा मण्डल में माँ अम्बे की आरती की। इस अवसर पर राजेश माली, दीपक गेहलोत, राजेश नानोटिया, विनोद माली, सुन्दरलाल गेहलोत, कैलाश माली, गणेश गेहलोत, प्रेमचंद लक्ष्मीनारायण माली आदि ने श्रीमती गुर्जर का स्वागत किया।
चित्र-
—————-
आज से ओलीजी की आराधना प्रारंभ होगी
मंदसौर। श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में आज 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक भव्य ओलीजी की धर्म आराधना प्रारंभ की जा रही है। साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा एवं निश्रा में यह धर्म आराधना प्रारंभ हो रही है। धर्मालुजनों से श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ निवेदन करता है कि आधिकारिक धर्मालुजन ओलीजी की धर्म आराधना कर धर्मलाभ ले। ओलीजी की धर्मआराधना कराने का धर्मलाभ मोहनलालजी नितिन कुमार आदित्यकुमार भण्डारी परिवार जावरा ने प्राप्त किया है।
————–
ब्रह्मचर्य श्रेष्ठ तप है इसकी महत्ता समझे- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। मानव जीवन में ब्रह्मचर्य का महत्व समझना जरूरी है जितने भी प्रकार के तप है उनमें ब्रह्मचर्य तप श्रेष्ठ तप है जो व्यक्ति सांसारिक मोह का त्याग कर देता है तथा अपनी आत्मा में रमण करने लगता है वहीं व्यक्ति ब्रह्मचर्य का वास्तविक रूप से पालन कर पाता है।
उक्त उद्गार  प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी महाराज आदि ठाणा 4 ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने गुरुवार को धर्मसभा में कहा कि जीवन में ब्रह्मचर्य की शक्ति को पहचानना जरूरी है। अपने जीवन में जो कसाय है उनका दमन करे विषयों का वमन करे और केवल अपनी आत्मा में रमण करे। आपने कहा कि प्रभु महावीर मुनिगणें में श्रेष्ठ माने जाते है उन्होंने ब्रह्मचर्य को मन, वचन, काया तीनों से अपनाया। प्रभु महावीर सांसारिक मोह माया में नहीं उलझे उन्होंने युवावस्था में ही संयम ले लिया। उनका पूरा जीवन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए व्यतीत हुआ है।
समभाव में रहे-संत श्री पारसमुनिजी ने कहा कि प्रभु महावीर ने हमें समभाव में रहने की प्रेरणा दी है जो भी व्यक्ति समभाव में रहता है उसे कोई भी दुख परेशान नहीं कर सकता है वह व्यक्ति जीवन में आयी प्रत्येक तकलीफ को सहन कर पाता है। आपने बताया कि प्रभु महावीर को दिक्षा के बाद संयम देव के 6 माह तक उपसर्ग सहने पड़े। अस्थि ग्राम में पहुंचने पर यक्ष ने उनको पुरी रात्रि को खुब उपसर्ग दिये लेकिन प्राु महावीर ने समभाव रखा वे तकलीफ सहते गये। फलस्वरूप उपसर्ग देने वाला स्वयं ही पराहित हो गया यह उनकी ब्रह्मचर्य की शक्ति थी।
6 दिवसीय कार्यक्रम हुए सम्पन्न- 14 से 19 अक्टूबर तक आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के 65वें जन्मदिवस व श्री पारसमुनिजी, श्री प्रेममुनिजी के 58वें दिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में 6 दिवस तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कल गुरुवार के बेला की तपस्या (दो उपवास) करने वाले तपस्वियों का नवकार भवन में पारणा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}