नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक से 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़े

//////////////////////////////
जिला कलक्टर अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
ललित जैन
निम्बाहेड़ा। रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रमेश सीरवी पुनाडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर चित्तौडगढ़ गौरव अग्रवाल तथा प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ अमित कुमार के साथ तहसील छोटीसादड़ी के ग्राम पीथलवडी कलां, साटोला व करजू के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा बूथ लेवल अधिकारियों से सक्षम एप, सी – विजिल एप व वोटर हैल्पलाईन एप के बारे में जानकारी ली तथा एवं मतदाताओं को इन एप्स के अधिकाधिक उपयोग हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक से 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी। ग्राम पीथलवडी कलां व साटोला के मतदान केन्द्रों में कुछ वल्नरेबल मतदाता चिन्हित है तथा ग्राम करजू क्रिटीकल श्रेणी का मतदान केन्द्र है। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपअधीक्षक छोटीसादड़ी आशीष कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार छोटीसादड़ी मनमोहन गुप्ता व विकास अधिकारी छोटीसादड़ी लक्ष्मणलाल खटीक भी उपस्थित रहे ।