शाति निकेतन एकेडमी में दशहरा उत्सव का आयोजन

शाति निकेतन एकेडमी में दशहरा उत्सव का आयोजन
गया (बिहार):
शांति निकेतन एकेडमी की सभी शाखाओ ( ए०पी० कॉलनी, (अर्चना हाउस) कटारी हिल रोड, एव रौना (चाकंद) में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा प्लेग्रुप से दर्श, भूमि कक्षा नर्सरी से सूर्यांशु, विवान, पीयूष कक्षा जूनियर केजी से आयुष आनंद, आदया श्री राम जी ,लक्ष्मण जी कोमल प्रकृति सीता माँ, कक्षा सिनियर केजी से ऋषभ श्रेयांश,हर्षवर्धन ,समीर माही, आयुष श्रीराम , लक्ष्मण , सीता माँ एवं हनुमान जी की वेशभूषा मे थे । इन बच्चो ने अपनी-अपनी भूमिकाओं का बहुत ही अच्छे ढंग से अभिनय किया है। विद्यालय परिसर में राम दरबार सजाया गया और रावण का पुतला बना कर राम की वेशभूषा मे छात्र ने रावण का वध और माता सीता की कुटिया बनाकर सीता हरण का दृश्य प्रस्तुत किया गया है।
शिक्षिका , अंबा, रेखा, वैशाली, और नेहा मैम ने कहानी पपेट एवं एक्टीविटी के माध्यम से दशहरा त्योहार के बारे में बच्चों का बताते हुए कहा कि किस प्रकार से बुराई का अंत तथा अच्छाई की जीत हुई हू।इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि दशहरा त्योहार सच्चाई उमंग तथा उल्लास का प्रतीक है इसीलिए हमे सच्चाई के साथ आगे बढ़ता रहना चाहिए। यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। यह पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का है सभी लोगों को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए तथा प्रत्येक मानव को प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र का अनुकरण करना चाहिए।आज के ही दिन बुराई एवं अधर्म का प्रतीक रावण का वध प्रभु श्री राम ने करके समस्त प्राणियों को राक्षसो और असुरो से मुक्ति दिलाये थे। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रायार्या निखत मैंम के देखरेख में संपन्न हुआ।