मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 अक्टूबर 2023

==========================

मतदान दलों के लिए वन वे व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए : कलेक्टर
चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न
पीठासीन एवं मतदान अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मंदसौर 18 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को दिया जा रहाप्रथम प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया किजितने भी मतदान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनके लिए वन वे व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षणसे संबंधित पीपीटी एवं वीडियो भेजे जाएंगे। जिनको अच्छी तरह से देखे। मतदान दल में हैंड बुक का भी अच्छेसे अध्ययन करें। यूट्यूब पर भी अच्छे-अच्छे वीडियो देख सकते हैं। प्रशिक्षण के संबंध में शंका होने पर तुरंतउसका समाधान करवाए।
द्वितीय रेंडमाइजेशन के पश्चात एक बार फिर सभी मतदान दलों का प्रशिक्षण होगा। पहली बार जोलोग मतदान दलों में लगे है उनका एक एक्स्ट्रा प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान के दिन मतदान दलों को 2पेज की ब्रीफ बनाकर दी जाए। जिसमें मतदान के दिन की सभी प्रक्रिया क्रम से बता रखी हो। मोकपोल कीप्रक्रिया अच्छे से पूर्ण होनी चाहिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशालसिंह चौहान, प्रशिक्षण के नोडल डीएफओ श्री चौहान, डॉ जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनीता, मतदानदल मौजूद थे।
विधानसभा निर्वाचान 2023 के अन्‍तर्गत पीठासीन एवं मतदान अधिकारी एवं कर्मचारियों कोशासकीय महाविद्यालय मंदसौर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्‍त प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षितमास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदानदलो के लिए नवीन अनुदेश बताये गये। जिसमें मतदान के लिए वैकल्पिक दस्‍तावेज, मतदाताओं के लियेमतदाता सूचना पर्ची, मतदान दलो के लिए ग्रीन पेपर सील, प्रशिक्षण में बताए बिंदु प्रशिक्षण के दौरानमतदान कर्मियों को दी जाने वाली सामग्री जैसे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट मशीन, निविदत्त मतपत्र,मतदाताओं का रजिस्टर,निर्वाचन नामावली की चिहिन्त प्रतिया, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्रलेखा प्रारूप, नामावली की अतिरिक्त प्रतियां, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, संविधिक प्रारूप, सिलिंग बैक्सअमिट स्थाई का मिलान करना, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली व्यवस्था एवं मतदान केंद्र के100 मीटर की परिधि में जाने वाली व्यवस्थाएं, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कर्मियों के कार्य व अधिकार,किस प्रकार मांकपोल करके दिखाया जाएगा, मतदाता की पहचान किस प्रकार सुनिश्चित करते हुए उससेमतदान कराया जाएगा, घटना-दुर्घटना, मतदान का प्रतिशत किस प्रकार एसएमएस के माध्यम से भेजाजाएगा, मतदान समाप्ति के बाद किस प्रकार ईव्हीएम एवं वीवीपैट को मोहर बंद कर स्ट्रांग रूम में जमाकराया जाएगा, मतदान के दिन मतदान में मतदाता के अतिरिक्त कौन-कौन से लोग प्रवेश कर सकते उनकेपास कौन से दस्तावेज होना आवश्यक है, मतदाता की पहचान किस प्रकार की जाएगी नि:शक्‍त मतदाताकिस प्रकार मतदान कर सकेंगे आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन परप्रेक्टिकल भी कराया गया। जिसमें उन्हें नियंत्रण यूनिट को मतदान यूनिट एवं वीवीपैट से जोड़ना, दिखावटीमतपत्र करके दिखाना, किस प्रकार मतदाता के मतदान करने के बाद बीप की आवाज सुनाई देगी एवंलालबत्ती बंद हो जाएगी, मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को सील किया जाएगा, इसके बारे में विस्तार सेबताया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान दलकर्मी निर्देश पुस्तिका का अच्छी तरह से अध्ययन करलें।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदानकेंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने,मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार सेजानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का हेण्ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधितसभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटेछोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम, वीवीपीएटी के संचालन के बारे में विस्तार से पीठासीन एवं मतदानअधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत कराया।

================

नपा ने सडको पर विचरन करने वाले 19 गौवंश को पकडा

मंदसौर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने निर्देशानुसार कल 17 अक्टूबर 2023 को 19 गौवंश को पकडकर उसे गौशाला भिजवाया। नपा के स्वास्थ्य अमले ने पुलिस पेटोल पम्प चौराहा, काबरा पेटोल पम्प चौराहा, भाचावत शोरूम चौराहा संजीत रोड, श्री कोल्ड चौराहा से गौवंश को पकडा गया। नगर पालिका परिषद गौवंश जो कि सडको पर विचरण करते है। उसके कारण नगर के मेन रोड पर यातायात व्यवस्था बाधित होती है। इस समस्या के सामाधान के लिये नपा परिषद निरंतर सडको पर विचरण करने वाले पशुओ को पकडने का अभियान चला रही हैं नपा का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद्र शर्मा ने सभी पशुपालको से निवेदन किया है कि वे अपने पशुओ को सडको पर खुला नही छोडे तथा पशुओ को अपने बाडे में ही रखे।

====================

चुनाव प्रचार-प्रसार की सतत मॉनिटरिंग की जा रही
विज्ञापन, पेड न्यूज और फेक न्यूज पर 24 घंटें रखी जा रही नजर

मंदसौर 18 अक्‍टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट, डिजीटल औरसोशल मीडिया में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला पंचायत पर जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेलबनाया गया है। इस सेल में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए तीन पालियों में अधिकारी-कर्मचारियों कीड्यूटी लगाई गई है। इस सेल में लगातार टेलीविजन, प्रिंट मीडिया एवं रेडियों में प्रकाशित औरप्रसारित होने वाले विज्ञापनों, समाचारों और फेक न्यूज़ तथा सभी राजनीतिक समाचारों कीमॉनिटरिंग की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा पेड न्यूज की मॉनिटरिंगके लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक, दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक और तृतीय पाली मेंरात 8 से सुबह 6 बजे तक की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी-कर्मचारी टीवी तथा स्थानीय केबलएवं सोशल मीडिया पर पर पेड न्यूज, फेक न्यूज प्रसारित विज्ञापनों एवं चुनाव आचार संहिता केउल्लंघन संबंधी सतत मॉनिटरिंग करेंगे।

=======================
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्‍मान
मंदसौर 18 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले में मतदाता जागरूकतागतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम केअंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्‍मान किया जा रहा है एवं उन्‍हे मतदान करने के लिए प्रेरिकिया जा रहा है। उन्‍हें मतदान के महत्‍व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वहबिना लाईन में लगे मतदान कर सकते है उन्‍हे लाईन में लगने की आवश्‍यकता नहीं है। मतदान के माध्यम सेजितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयनहो सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्‍तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने कीशपथ दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिकआस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं कीमर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिकहोकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकारका प्रयोग करेगें ”।

================

वेब कास्टिग तथा कम्‍यूनिकेशन प्‍लान पर प्रशिक्षण 25 अक्‍टूबर को

मंदसौर 18 अक्‍टूबर 23/ नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) मंदसौर द्वारा बताया गया कि वेब कास्टिगतथा कम्‍यूनिकेश प्‍लान पर 25 अक्‍टूबर 2023 को प्रात: 11 बजे कलेक्‍टोरेट सभागृह में प्र‍शिक्षण काआयोजन किया गया है।

=====================

मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं

मंदसौर 18 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपनेमताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमास्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एकमजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।

======================

कलेक्‍टर ने दस व्‍यक्तियों को संबंधित थाने में उपस्‍थिति देने का किया ओदश जारी
मंदसौर 18 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्‍य सुरक्षाअधिनियम 1990 की धारा 03(1) के अंतर्गत प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दस व्‍यक्तियों हेमन्‍द्रसिंहपिता लक्ष्‍मणसिंह राजपूत निवासी धंधोड़ा, गोपाल पिता ऊंकारलाल जाट निवासी रूपनी, सानू पिता रहीमकोडा निवासी मुलतानपुरा निवासी मंदसौर, रितेश पिता जीवनलाल तंवर निवासी बारा क्‍वार्टर तंवरकॉलोनी मंदसौर, अशफाक पिता अनवर हुसैन निवासी देशवाली मोहल्‍ला भानपुरा, इरफान पिताउमरहयात मेवाती निवासी मल्‍हारगढ़, आशिक पिता अजीम कोका निवासी मुल्‍तानपुरा, अंसार पितासलीम गुल्‍ला निवासी मुल्‍तानपुरा, गपसिंह उर्फ गबसिंह पिता भगवानसिंह सौ. राजपूत निवासी मकडावनएवं युसुफ पिता एहमद मंसूरी निवासी नाहरगढ़ को कलेक्‍टर श्री यादव ने आदेशित किया है, कि ये तीन माहतक प्रति माह की 1 एवं 16 तारीख को संबंधित पुलिस थाना में उपस्थिति देकर यह सुनिश्चित कराये की वहकिसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलग्‍न नहीं है।

========================

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 18 अक्‍टूबर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केसमापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भीचुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 सालकी अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं

====================

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 18 अक्‍टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूकनागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्पका निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्टमोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वाराउसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समयसीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमेंशिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसकेमाध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्शआचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो केमाध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदनजो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

============================

पत्रकार भगीरथ प्रसाद पोरवाल को गांव के रामप्रसाद पाटीदार द्वारा दी गाड़ी से उडाने व मारने की धमकी

बूढा चौकी पुलिस ने किया आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज किया

वरिष्ठ वयोवृद्ध पत्रकार भगीरथ प्रसाद पोरवाल दी धमकी

मंदसौर जिले के बूढा में वरिष्ठ वयोवृद्ध पत्रकार श्री भगीरथ प्रसाद पोरवाल को गांव के ही व्यक्ति रामप्रसाद पाटीदार द्वारा खबर प्रकाशित को लेकर दी जा रही धमकिया, पत्रकार को बदमाश ने कहा- अगर उट पटांग खबरे प्रकाशित करेगा तो मोटर साईकिल से उड़ा दूंगा, परेशान पत्रकार श्री पोरवाल ने आज बूढ़ा चौकी पहुंच कर मामले में शिकायती आवेदन दिया है जहाँ आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धारा 394,506 IPC मे मामला दर्ज किया।

=====================

उडन दस्‍ता रिश्‍वत देने वाले के विरूद्ध करेगा कार्यवाही

रिश्‍वत देने, निर्वाचकों को डराने, धमकाने की जानकारी टोल फ्री नं 1950 पर दे

मंदसौर। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एव नोडल अधिकारी ( व्‍यव लेखा ) मंदसौर द्वारा बताया गया कि उड़न दस्ता अपने वाहन पर लगाई गई सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से अपने क्षेत्राधिकार में स्थानीय भाषा में उदघोषणा करेगा। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार, कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उदेश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोष देता है या लेता है वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है वह एक वर्ष तक के करावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय है । उड़न दस्ते रिश्वत देने वाले और लेने वालों दोनों के विरुद्ध मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूद्ध कारवाई करने के लिए गठित किए गए है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति कोई रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचनकों को डराने एवं धमकाने के मामलों की जानकारी है तो शिकायत प्रकोष्ठ के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सूचित कर सकता है।

=============================

आचार्य श्री विजयराजी म.सा. के 65वें जन्मदिवस व संत पारसमुनिजी व श्री प्रेममुनिजी म.सा. के 58वें दिक्षा दिवस पर गुणानुवाद सभा का आयोजन, 250 से अधिक एकासने हुए

मन्दसौर।शास्त्री कॉलोनी स्थित नवकार भवन में आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराजजी म.सा. के 65वें जन्मदिवस व साधु श्रेष्ठ श्री पारसमुनिजी म.सा. एवं मुनिश्रेष्ठ श्री प्रेममुनिजी म.सा. के 58वां दिक्षा जयंति दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवकार भवन में  प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. एवं श्री अभिनंदनमुनिजी, श्री अभिनवमुनिजी, श्री दिव्यममुनिजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। गुणानुवाद सभा के उपरांत श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के द्वारा संतों की उत्कृष्ट संयम जीवन यात्रा व दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर सामूहिक एकासने का आयोजन किया गया। लगभग 250 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने एक ही स्थान पर बैठकर 24 घण्टे में एक बार आहार ग्रहण करते हुए एकासने करने का धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर पधारे सभी श्रावक श्राविकाओं को श्री सुरेन्द्र कुमार भण्डारी (राजकुमार इलेक्ट्रीकल्स) परिवार व श्रीसंघ की ओर से प्रभावना वितरित की गई। उसके पूर्व नवकार भवन में संतश्री अभिनवमुनिजी ने तीर्थंकर चालीसा व विजयगुरू चालिसा का भी पाठ धर्मालुजनों को कराया। पाठ व गुणानुवाद सभा श्रवण करते हुए लगभग 250 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने 5-5 सामायिक भी की।
श्री संघ अध्यक्ष विमल पामेचा ने गुणानुवाद सभा में कहा कि आज हमें पारसमुनिजी के सानिध्य में आचार्य श्री विजयराजजी का 65वां जन्मदिवस मनाने का शुभ अवसर मिला है। श्रीसंघ की विनती पर श्री पारसमुनिजी मंदसौर में चातुर्मास कर रहे है। यह श्रीसंघ का सौभाग्य है। आज पारसमुनिजी का 58वां दीक्षा दिवस है, संयम जीवन के 58 वर्ष पूर्ण कर मै। श्रीसंघ के अध्यक्ष होने के नाते मंदसौर नगरवासियों की ओर से उनके तप व त्यागमय जीवन की अनुमोदना करता हूॅ तथा चातुर्मास के आयोजन में यदि केाई त्रुटी हुई है तो क्षमायाचना करता हूॅ।
श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र जैन सीए ने कहा कि संत श्री पारसमुनिजी ने चातुर्मास में धर्म की जो गंगा पवाहित की है उसमें डूबकी लगाने का सभी को अवसर मिला है। चातुर्मास की जो शेष अवधि है उस अवधि में हम सभी उनके दिव्य प्रवचन श्रवण करने का धर्मलाभ लेते रहे।
श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन महिला मण्डल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजना हस्तीमल कोचट्टा ने आचार्यश्री विजयराजजी म.सा. व श्री पारसमुनिजी म.सा. के गुणों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष गजराज जैन, लोकेन्द्र जैन गोटावाला, शिखर कासमा, अनिल डंूगरवाल एडवोकेट, महिला संघ की मधु चौरड़िया, मधु कासमा, किरण जैन, प्रीति पामेचा, रेखा रातड़िया, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अशोक उकावत, विजय खटोड़, अनिल नाहर  ने भी अपने विचार रखे। संचालन अनिल डूंगरवाल एड. ने किया व आभार शिखर कासमा ने माना।
50 श्रावक श्राविकाओं ने रतलाम पहुंचकर आचार्यश्री के दर्शन किये- मंगलवार को आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के जन्मदिवस पर मंदसौर के 50 श्रावक श्राविकाओं ने रतलाम स्थित नवकार भवन पहुंचकर आचार्यश्री के दर्शन, वंदन व प्रवचन का लाभ लिया व आचार्यश्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इसमें कांतिलाल राड़िया, सुरेन्द्र भण्डारी, शिखरचंद रातड़िया, प्रकाश रातड़िया, सागरमल जैन गरोठवाला, बाबूलाल जैन नगरीवाला, राजेन्द्र पामेचा, गजराज जैन, सीए वीरेन्द्र जैन, अंजना कोचट्टा, किरण जैन, लोकेन्द्र जैन गोटावाला, अजीत जैन थम्बावाला भी शामिल थे।
—————–
श्री गुर्जर व श्रीमती गुर्जर ने आरती की
मन्दसौर। हूडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मंगलवार की रात्रि में नईआबादी स्थित आनंद गरबा मण्डल के पाण्डाल में मॉ अम्बे की आरती की। इस दौरान उनके साथ राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार, सुशील तरवेचा भी थे। इन सभी का स्वागत गरबा मण्डल के भूपेन्द सांखला, सोनू सांखला, कमलेश कटारिया, अनुप बसेर, रश्मि गुप्ता, अर्चना पाटीदार, नरेश सिसौदिया आदि ने दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}