/////////////////////////////////
नीमच – मनासा
डॉ बबलु चौधरी
मंदिरों की नगरी मनासा में 35 वर्षों बाद आदर्श रामलीला मंडल के तत्वाधान मे मनासा के स्थानीय कलाकारों द्वारा पुनः रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रथम दिन से ही अपार जन सैलाब उमड़ रहा है । रामलीला के दूसरे दिन श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का जन्मोत्सव मनाया गया। दशरथ बने अर्जुन सोनी के द्वारा बधाइयां दी गई। गुरु विश्वामित्र का किरदार पं गोविंद उपाध्याय के द्वारा निभाया गया एवं राजा दशरथ से यज्ञ की रक्षा के लिए विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण को मांगा। राम बने राजेश सोडाणी एवं लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले महेंद्र सोनी द्वारा गुरु विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा की गई । गुरु विश्वामित्र द्वारा राम लक्ष्मण को शिक्षा प्रदान की गई एवं मर्यादा का उपदेश दिया गया। ताड़का नाम की भयंकर राक्षसी का किरदार सुरेश कसेरा के द्वारा निभाया गया श्री राम के द्वारा ताड़का का संहार किया गया । सुमंत कमल नागदा ,दरबारी महेश भट्ट ,अनुराग शर्मा ,महेश सेन यज्ञ देव, महेश मंत्री । कौशल्या गोपाल बसेर , केकई विक्रम पाराशर ,सुमित्रा सत्यनारायण सोनी बने । राम जन्मोत्सव में भक्तों ने खूब आनंद लिया। विशेष विद्युत सजावट द्वारा मंच को विशेष बनाया गया गुरु वशिष्ठ के रूप में बने पंकज सोनी एवं श्रृंगी ऋषि के रूप में भी पंडित गोविंद उपाध्याय एवं अन्य ऋषि के रूप में हरिदास बैरागी ने एवं रामरस मंत्री ने महत्वपूर्ण अभिनय प्रस्तुत किया ।