मंदसौर जिलासीतामऊ

सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी श्री नंदकिशोर जी डबकरा का निधन, नागरिक ने किया शोक व्यक्त

 

सीतामऊ। 1952 में स्थापित राजनैतिक संगठन भारतीय जनसंघ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों से प्रभावित एक अजीबसी दिवानगी रखने वाला व्यक्तित्व ,जिसके विचारों की कट्टरता ,अपने जमाने का जोशीला व्यक्तित्व , पार्टी का समर्पित व कर्मशील योद्धा , जिसकी श्रद्धा में न कोई स्वार्थ रहा , न विचारों में बदलाव । जिसकी निष्ठा को न कोई ताकत हिला पाई ।पार्टी का ऐसा समर्पित व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी थे। श्री नंदकिशोर जी डबकरा के निधन पर नगर में शोक कि लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार महाकाल मुक्तिधाम पर बुधवार शाम 4 बजे ले जाया गया जहां पुत्र गोपाल डपकरा एवं श्याम डपकरा ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने स्व श्री नंदकिशोर जी डबकरा के व्यक्तित्व और सरल स्वभाव पर उनके जीवन काल में विचारों पर चर्चा कर उनकी यादों को जीवंत किया।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक जैन विवेकानंद ने कहा कि भाई नंदकिशोर जी डबकरा आज हमारे बीच नहीं रहे । इनका निधन पार्टी में एक ईमानदार व निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में स्मरण रहेगा । मां भारती के इस श्रद्धालु सपूत को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे प्रभु से प्रार्थना है कि इस सरल स्वभाव व्यक्तित्व को अपने श्री चरणों में शरण दे , एवं परिवार को इस दुखद घड़ी में आत्म संबल प्रदान करे ।

पोरवाल समाज अध्यक्ष मुकेश कारा ने कहा कि स्वर्गीय श्री नंदकिशोर जी डबकरा समाज के वरिष्ठ जनों में एक थे वे व्यवहार कुशलता और मिलन सरिता के धनी थे उनके निधन पर मैं पोरवाल समाज कि और से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार को दुखद घड़ी सहन करने की ईश्वर से कामना करता हूं।

इस अवसर पर भाजपा नेता श्री राजेंद्र राठौर आदर्श ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी का ध्वज समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्वर्गीय श्री नंदकिशोर जी डपकरा को ने नागरिकों ने अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}