धार पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध हथियार बनाने की दूसरी बड़ी फेक्ट्री पकड़ी

***********************
एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में मनावर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार एवं टीम की कार्यवाही,,एक पिस्टल,47 देसी कट्टे 9 जिंदा कारतूस जब्त,4 आरोपी गिरफ्तार
धार- आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए तथा वर्तमान आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में धार जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई की। धार एसपी मनोज कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मनावर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ते हुए एक देसी पिस्टल, 47 देसी कट्टे और 9 जिंदा कारतूस पकड़े। दो इसके साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है बता दे कि इससे पूर्व में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री पकड़ी थी उसके बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है!