सुवासरामंदसौर जिला
पोरवाल समाज की मातृशक्तियो ने गरीब बच्चो को ऊनी वस्त्र वितरित किए

**************
सुवासरा । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की तहसील सुवासरा के अंतर्गत एवं सुवासरा तहसील के ग्राम सब्दी में नवरात्रि के पावन पर्व पर एवं ठंडा मौसम में गरीब बच्चों को महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया के नेतृत्व में सभी महिलाओं ने गरीब बच्चों के लिए ऊनी कपड़े सभी गरीब बच्चों को ग्राम सबदी में सभी मातृशक्तियों के द्वारा वितरित किए गए जिसमें कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाली ज्योति वेद पुष्पा वेद निशा धनोतिया अर्चना रतनावत संगीता धनोतिया ममता चौधरी सरिता मांदलिया आदि सभी दान पत्र सदस्य ने बच्चो को कपड़े पहनाए जिससे बच्चो की खुशी देखने लायक थी।